ताजा समाचारहरियाणा

Haryana : हरियाणा में वर्दी का रौब दिखाकर रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद

Haryana : हरियाणा के पलवल में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस पर रात के समय अवैध वसूली करने वाले PCR गाड़ी पर तैनात 2 पुलिस कर्मचारियों को 200 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Haryana : हरियाणा के पलवल में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस पर रात के समय अवैध वसूली करने वाले PCR गाड़ी पर तैनात 2 पुलिस कर्मचारियों को 200 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पुलिसकर्मियों की निजी कार से भी हजारों की नकदी बरामद हुई है।

बता दें कि शनिवार को DSP नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है। DSP ने दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर चांदहट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

भारी वाहनों से वसूलते थे 100 से लेकर 500 रुपये

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिले में केजीपी एक्सप्रेस वे पर भारी वाहनों से जबरन अवैध वसूली की जा रही है। पीसीआर पर तैनात ईएएसआई लखीराम और पीसीआर पर तैनात चालक सिपाही अमित केजीपी एक्सप्रेस से गुजरने वाले भारी वाहनों से 100 से लेकर 500 रुपये तक वसूलते हैं।

दोनों रात के समय पुलिस का डर दिखाकर वाहनों से हजारों की अवैध वसूली कर रहे हैं। यह कार्य दोनों पुलिसकर्मी पिछले लंबे समय से कर रहे हैं।

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
दोनों को पकड़ने के लिए डीएसपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। डीएसपी नरेंद्र खटाना ने शनिवार सुबह दोनों पुलिसकर्मियों को केजीपी एक्सप्रेसवे स्थित तूड़ी से भरे ट्रक के चालक से 200 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

अमित की निजी कार से मिला नगद कैश
इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के वाहनों की तलाशी ली गई।आरोपित ईएएसआई लखीराम की निजी कार से आठ हजार रुपये और अमित की निजी कार से 31 हजार रुपये भी बरामद हुए। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों को थाने ले जाया गया और मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

निशाने पर अधिकतर भारी वाहन
पीसीआर गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मी चालकों को पुलिस का डर दिखाकर 200 से लेकर हजार रुपये तक वसूल लेते हैं। पुलिसकर्मियों के निशाने पर अधिकतर भारी वाहन रहते हैं। रात भर में सैकड़ों वाहनों से पुलिसकर्मी हजारों रुपये वसूल लेते हैं। ऐसी ही शिकायतों पर शनिवार को यह कार्रवाई हुई।

Back to top button