हरियाणा

Haryana: गुरुग्राम के पटौदी में होटल मालिक ने भीड़ के ऊपर चलाईं गोली,तीन नागरिक घायल 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम के कस्बा पटौदी में मंगलवार दोपहर को एक होटल मालिक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से लोगों पर फायरिंग कर दी। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनको इलाज के लिए एस्टर में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पटौदी के एक होटल में घर से भागकर आए लड़का और लड़की रुके हुए थे। दोनों के परिजन वहां पर आ गए। यहां उन्होंने हंगामा कर दिया। इस बीच होटल मालिक ने अपनी रिवॉल्वर निकाल ली और लोगों पर फायरिंग कर दी। जिसमें 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पटौदी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी होटल मालिक रिटायर्ड फौजी है, जिसको पुलिस ने पकड़ हथियार भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

पुलिस के अनुसार बताया गया है कि एक लड़का और लड़की एक ही समुदाय के हैं। लड़की नाबालिग है और 9वीं क्लास में पढ़ती है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है। घर से भागकर होटल में रुके, लड़की 9वीं क्लास में पढ़ती है। छात्रा और युवक साजिद मंगलवार सुबह घर से भागकर पटौदी में स्थित होटल में पहुंचे थे। जानकारी मिलने पर दोपहर करीब 12 बजे दोनों के परिजन होटल पहुंच गए और उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद लड़का और लड़की पक्ष में विवाद हो गया। जिसको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई।

haryana

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

वहां जमा लोगों की भीड को डराने के लिए लाइसेंसी रिवॉल्वर से होटल मालिक ने फायरिंग कर दी। जिसमें 3 युवकों वसीम, सौरभ और संदीप को गोलियां लगी हैं। तीनों को पटौदी के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से वसीम को प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पटौदी थाने ले गए। यहां पूछताछ के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक काफी समय से दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। इसका पता घरवालों को चल गया। इसके बाद से परिजन उन्हें मिलते नहीं देते थे। ऐसे में दोनों ने भागने का फैसला किया।

Back to top button