हरियाणा

Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

Haryana:  गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम से चंडीगढ़ वाया कटरा एक्सप्रेसवे पर एक नई वोल्वो बस सेवा प्रारंभ। इस नए रूट से गुरुग्राम चंडीगढ़ की दूरी महज 5 घंटे में होगी पूरी। गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी! राज्य सरकार द्वारा कटरा एक्सप्रेसवे के जरिए नई वोल्वो बस सेवा शुरू की गई है, जिससे यात्रा अब सिर्फ 5 घंटे में पूरी होगी। अब तक गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए या तो दिल्ली होकर जाना पड़ता था या फिर केएमपी मार्ग का उपयोग करना पड़ता था, जिससे यात्रा में 6-7 घंटे लगते थे। लेकिन इस नई बस सेवा से यात्रियों को समय की बचत होगी और सफर आरामदायक होगा।

हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन, विदेश सहयोग तथा सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह के निर्देशानुसार यह सेवा प्रारंभ की गई है। नई बस सेवा के शुरू होने से गुरुग्राम और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वालों को बेहतर परिवहन विकल्प के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।

हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत
हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि अब तक यात्रियों को गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए या तो दिल्ली होते हुए लगभग 7 घंटे या फिर केएमपी एक्सप्रेसवे के जरिए लगभग 6 घंटे का समय लगता था। लेकिन अब कटरा एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद यह यात्रा मात्र 5 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस पहल से यात्रियों का समय बचेगा और उनकी यात्रा आरामदायक होगी।

नए बस मार्ग और समय-सारणी
ये वोल्वो बस गुरुग्राम बस स्टैंड से प्रात: 04:30 प्रस्थान करेगी जो जो बादली, केएमपी, कटरा एक्सप्रेसवे, 152D, ज़ीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेंगी। वहीं दूसरी बस गुरुग्राम बस स्सुटैंड से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी बादली, केएमपी, पानीपत, करनाल होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेंगी। वहीं चंडीगढ़ बस स्टैंड से गुरुग्राम के लिए दोपहर 12:15 बजे करनाल, पानीपत, केएमपी, बादली होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी। वहीं चंडीगढ़ से दूसरी बस शाम 5:30 बजे वाया ज़ीरकपुर, 152 D, कटरा एक्सप्रेस वे, केएमपी, बदली होते हुए गुरुग्राम बस स्टैंड पहुंचेगी।

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से गुरुग्राम और चंडीगढ़ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को न केवल समय की बचत होती है बल्कि वे एक सुविधाजनक, सुगम और आरामदायक यात्रा का लाभ लेते हैं। सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए परिवहन सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Back to top button