हरियाणा

Haryana : उद्घाटन समारोह में हादसा, एसडीएम समेत कई चोटिल

सत्य खबर, अंबाला ।
अंबाला कैंट में सोमवार (21 अक्टूबर) को एस्केलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में एसडीएम सत्येंद्र सिंह और उनके गनमैन विजेंद्र कुमार को मामूली चोटें आई हैं। उनकी हालत ठीक है।

इनके अलावा, रमन अग्रवाल, राकेश राम, सुनील अग्रवाल, सतप्रकाश, जितो देवी, महेश गुप्ता और पंकज गिरकर घायल हो गए। इन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। एस्केलेटर से नीचे उतरते हुए हादसा हुआ।

HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए
HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए

अंबाला कैंट सिविल अस्पताल के सामने फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज पहुंचे थे। रिबन काटने के बाद अनिल विज ब्रिज का निरीक्षण कर रहे थे। उनके साथ अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य लोग थे। अनिल विज एस्केलेटर से नीचे उतरने लगे। उनके पीछे सुरक्षा में तैनात कमांडो, अधिकारी और अन्य लोग थे।

एस्केलेटर के नीचे कुछ अन्य लोग भी खड़े थे। विज उतरकर सीढ़ियों के आगे चलने लगे। एस्केलेटर की सीढ़ियां नीचे चलती गईं। भीड़ को आगे निकलने का रास्ता नहीं मिला और लोग नीचे गिरकर एक दूसरे के पैरों में आ गए। धक्कामुक्की होते ही अनिल विज को सुरक्षा में तैनात टीम ने साइड कर लिया। एसडीएम सत्येंद्र सिंह और उनके गनमैन भी वहीं गिर गए।

सिविल अस्पताल के समक्ष अंबाला-साहा रोड पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज बना था। इसे 2 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। सिविल अस्पताल में प्रतिदिन हजारों लोग आते-जाते हैं। उन्हें अस्पताल तक जाने के लिए रोड क्रॉस करना पड़ता है। इससे हादसे का खतरा तो रहता है, साथ ही रोड जाम भी होती है।

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

इसी समस्या से निजात पाने के लिए 2023 में अनिल विज ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी एवं नगर परिषद अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां एस्केलेटर लगाने की योजना तैयार कराई थी।

Back to top button