हरियाणा

Haryana : आरोपी को गिफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला,जानिए कहां का और क्या है मामला

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत में गांव डाहर पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस गांव में एक केस में नामजद व्यक्ति को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस को व्यक्ति की बहनों ने रोका और अपने घर में बंद कर दिया। पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज व हाथापाई की। एएसआई धर्मवीर सिंह को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार इसराना थाना एएसआई धर्मवीर सिंह ने बताया कि गांव डाहर निवासी रामचंद्र को किसी मामले में पकड़ने के लिए पुलिस टीम उसके घर पहुंची थी। वहां पर उसकी बहन नौरंगी, मीना उर्फ सतवंती और भांजे कर्ण निवासी बैंयापुर खुर्द जिला सोनीपत ने पुलिस को रामचंद्र को गिरफ्तार करने से रोक दिया। उन्होंने पुलिस टीम के साथ गाली गलौज और मारपीट की। आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने दिया।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

उन्होंने कहा कि इस प्रकार से इन लोगों ने पुलिस के कार्य में बाधा डाली है। एएसआई धर्मवीर ने बताया कि नौरंगी, मीना उर्फ सतवंती, भांजा कर्ण भी इस मुकदमे में आरोपी हैं। रामचंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज है। पुलिस ने अब धर्मवीर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button