Haryana : चुलकाना में गद्गद् नजर आए भाजपा प्रत्याशी मन मोहन भडाना,जानिए खुशी का राज
सत्य खबर, समालखा ।
समालखा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी मनमोहन भडाना का चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है।इसी कड़ी में शनिवार को गांव चुलकाना वासी समर्थक भारी संख्या में अनाज मंडी भडाना के कार्यलय में पहुंचे।वहां से भडाना को कम्पाईन में सवार कर सैकड़ो ट्रक्टरों,मोटरसाईकलों व बैंड बाजों के साथ रेलवे रोड़ व चुलकाना रोड़ होते हुए गांव चुलकाना में पहुंचे।इस दौरान जगह-जगह भडाना का स्वागत किया गया और गांव में कई जगह लड्डुओं से तोला गया।
चुलकाना पहुंचने पर मनमोहन भडाना ने उमड़े जनसैलाब को राम-राम करने हुए कहा मेरा यहां पहुंचने पर मेरे भाई, बहनों,माताओं व पिता समान बुजुर्गों ने जो मुझे प्यार दिया है मैं उसे जीवन भर भुला नहीं पाऊंगा। चुलकाना वासियों की तरह ही मुझे पूरे हल्के में प्यार मिल रहा है जिससे मेरे हौंसले बुलंद हैं।मैं हमेशा आपका बेटा व भाई बनकर आप लोगों की सेवा करता रहूंगा।विधायक बनने के बाद लड़के और लड़कियों को रोजगार दिलाने का काम करूंगा और पूरे हल्के का विकास करवाऊंगा।
भडाना ने कहा कि लोगों में उनके चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है।अबकि बार समालखा में एक तरफा माहौल चल रहा है।इस बार समालखा की जनता एक नया इतिहास रचेगी।लूट और झूठ,स्वार्थ और अपने घर भरने की राजनीति को यहां की जनता नकार चुकी है।
मनमोहन भडाना ने हाथ जोड़कर लोगों से कहा कि मैं नेता नहीं आपका बेटा हूं।इस विधानसभा चुनाव में 5 अक्तूबर को कमल के फूल पर मतदान करके मुझे अपना आशीर्वाद देना।चुनाव में भाजपा की जीत आपकी जीत होगी।मैं आप लोगों के विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा। भडाना ने कहा 8 अक्टूबर को जब परिणाम आएगा – और भाजपा की सरकार बनेगी तो हरियाणा का तीव्र गति से विकास होगा।