हरियाणा

हरियाणा बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल का फिर से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान

सत्य खबर, सिरसा ।
सिरसा सीट को लेकर मचे घमासान के बीच BJP की लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सिरसा से मैं ही लोकसभा चुनाव लड़ूंगी, अशोक तंवर नहीं लड़ेंगे। हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अशोक तंवर का मेरे पास फोन आया था, उन्होंने कहा है कि वह सिरसा से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, आप तैयारी करिए।

सांसद ने कहा है कि वह (अशोक तंवर) 3 बार सिरसा से चुनाव लड़ चुके हैं, अब यहां से उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है।

अशोक तंवर ने 18 जनवरी को AAP छोड़कर 20 जनवरी को BJP जॉइन की थी। चर्चा है कि BJP उन्हें सिरसा सीट से टिकट दे सकती है। जिसके बाद से सांसद दुग्गल लगातार एक्टिव नजर आ रही हैं।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल के ऐसे बयान देने की कुछ वजह है, उन्हें डर है कि कहीं उनका टिकट न कट जाए। हाल ही में उन्होंने नई दिल्ली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की थी।

उनके अलावा सिरसा लोकसभा हलके में पूर्व IPS अधिकारी वी. कामराज ने भी अपना जनसंपर्क अभियान चला रखा है। कामराज इस बार यहां से BJP टिकट के दावेदारों में शामिल हैं। इन तमाम चर्चाओं के बीच मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल भी अपनी सीट बचाने के लिए एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

सिटिंग MP सुनीता दुग्गल को सिरसा से अपना टिकट कटने का अंदेशा सता रहा है। इसकी 3 बड़ी वजह हैं कि पहली हाल ही में भाजपा के द्वारा कराए गए सर्वे में हरियाणा की 2 सीटें काफी कमजोर मिली हैं, इनमें एक सिरसा और दूसरी रोहतक है। क्षेत्र में उनकी सक्रियता काफी कम है।

Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?
Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?

दूसरा- 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सुनीता दुग्गल ने पूरे संसदीय हलके में धन्यवादी दौरे तक नहीं किए। तीसरी सबसे बड़ी वजह उनका रवैया है। सुनीता दुग्गल के रवैये और व्यवहार से सिरसा संसदीय हलके के लोगों के साथ-साथ भाजपा वर्करों में भी नाराजगी है। BJP के ही एक कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मैडम का रवैया नौकरशाह वाला रहता है।

Back to top button