ताजा समाचारहरियाणा

Haryana Bus Stand: हरियाणा में इन जगहों पर बनेंगे नए बस अड्डे, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Public Private Partnership के तहत पिपली, करनाल, सेक्टर-36 A/12A गुरुग्राम, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनीपत के बस अड्डे बनवाये जाएंगे

500 Non AC standard BS-VI, 150 HVAC, 375 ई-बसों की खरीद की जाएगी

Public Private Partnership के तहत पिपली, करनाल, सेक्टर-36 A/12A गुरुग्राम, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनीपत के बस अड्डे बनवाये जाएंगे

71 करोड़ रुपये की राशि से ट्रांसपोर्ट भवन बनाया जाएगा

सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान की जाएगी

बसों की रेलवे जैसे GPS के माध्यम से लाइव ट्रैकिंग को आम जनता के लिए मुहैया करवाया जायेगा

सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में अपने कुल बेड़े में 30% विद्युत संचालित वाहन शामिल करना

परिवहन वाहनों के लिए वार्षिक मोटर वाहन कर के स्थान पर आजीवन कर लगाया जाएगा

केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के तहत स्वचालित वाहन परीक्षण स्टेशन सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल में स्थापित किए जाएंगे

हर जिले में बसों की साफ-सफाई के लिए ऑटोमेटिक बस वॉशिंग मशीन व बस अड्डों की सफाई के लिए मशीन की व्यवस्था की जायेगी

Public Private Partnership के तहत मोटर व्हीकल की फिटनेस के लिए ऑटोमैटिक टैस्टिंग स्टेशन लगाये जायेंगें

मोटर व्हीकल टैक्स को वन टाईम टैक्स में परिवर्तित कर टैक्स की व्यवस्था का सरलीकरण किया जायेगा
क्षेत्रीय परिवहन एवं परिवहन विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 3088.52 करोड़ रुपये को 9.71% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 3388.47 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव

शीघ्र ही हिसार से अयोध्या, जयपुर, चण्डीगढ, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा जल्द ही प्रारम्भ कर दी जाएगी

Haryana Aerospace and Defense Policy, 2022 के तहत 2988 एकड़ जमीन हिसार में चिन्हित की गई

Aerospace, defense, Food processing, Aircargo, Warehouse, Textile जैसी औद्योगिक इकाईयों को स्थापित किये जाने का प्रस्ताव

Haryana Budget: हरियाणा में राखीगढ़ी और धार्मिक स्थलों के लिए बड़े ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्ट

गुरुग्राम में 16 एकड़ भूमि पर हेलीपोर्ट बनाया जाएगा

विद्यार्थी पायलट प्रशिक्षण के लिए 10 सिंगल इंजन और 2 डबल इंजन प्रशिक्षु जहाज खरीद किये जाएंगे

प्रशिक्षण में लगने वाले लगभग 3 से 4 वर्षों के समय को घटाकर एक वर्ष किया जाएगा

नागरिक उड्डयन विभाग के लिए वर्ष 2025-26 में 516.26 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

पीपीपी के तहत वर्ष 2025-26 में कम से कम पांच काम्पलैक्स को लीज पर देना सुनिश्चित करेंगे

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला फरीदाबाद में मेले के मूलभूत ढांचे को अपग्रेड कर मेले का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा

लोहारू फोर्ट, भिवानी को पर्यटन के लिए विकसित किया जायेगा

राखीगढी को विश्वस्तरीय पुरातात्विक स्थल के रूप में विकसित करेंगें

सभी पर्यटन व पुरातत्व केंद्रों पर टूरिस्ट गाईड की व्यवस्था करवाई जाएगी

सरकार द्वारा ज्योतिसर, कुरूक्षेत्र में महाभारत अनुभव केन्द्र का विकास किया जा रहा है. जिसकी कुल परियोजना लागत 205.58 करोड़ रूपये

अग्रोहा में पुरातात्विक स्थल की खुदाई का कार्य जल्द ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सहयोग से प्रारंभ किया जाएगा
यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को भारत सरकार की मदद से पुनः विकसित किया जायेगा
पर्यटन एवं विरासत  विभाग के लिए  वर्ष 2025-26 में 262.31 करोड़ रूपये का प्रस्ताव

6500 किलोमीटर सड़कों की मुरम्मत आगामी वर्ष में की जाएगी

गोहाना-सोनीपत, भिवानी-हांसी व गुरूग्राम-पटौदी का चारमार्गीयकरण व रेवाड़ी बॉयपास का कार्य प्रगति पर

बल्लभगढ से जेवर एयरपोर्ट के लिए राजमार्ग का निमार्ण किया जा रहा है

Haryana Budget 2025: हरियाणा में किसानों के लिए Good News, बजट में हुई ये नई घोषणाएं

पंचकूला-यमुनानगर पर सैक्टर-26, 27 के लिए अंडरपास का कार्य किया जा रहा है

जीरकपुर व पंचकूला में यातायात की भीड़ कम करने के लिए, जीरकपुर बाईपास का निर्माण प्रस्तावित है।

अम्बाला रिंग रोड की तर्ज पर भिवानी व हिसार रिंग रोड, पेहवा-कुरूक्षेत्र-यमुनानगर रोड़ का कार्य भी नेशनल हाईवे अर्थोरिटी के द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा

जिला कुरूक्षेत्र में एक विश्राम गृह और लाडवा में एक न्यायालय परिसर के निर्माण का प्रस्ताव

सड़कों की सुरक्षा में सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग की सभी 3500 किलोमीटर 12 फीट चौड़ी सड़कों को मार्च, 2027 तक 18 फीट चौड़ा किया जाएगा
लोक निर्माण व सड़कें विभाग के लिए  वर्ष 2025-26 में 4830.73 करोड़ रूपये का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री जल संचय योजना के तहत मनरेगा की सहायता से कार्य करवाते हुए 100 तलाबों का निर्माण किया जाएगा

खेतों में सूक्ष्म सिंचाई के प्रबंधन के लिए 2200 पानी के टैंकों का निर्माण किया जाएगा

100 करोड़ रूपये की लागत से लिफ्ट सिंचाई परियोजना में लगे हुए पुराने पम्पों को बदला जाएगा

सतलुज-यमुना लिंक कैनाल के माध्यम से हरियाणा की जनता को उसके हक का पानी पंजाब से लेकर दिलवाया जायेगा

औद्योगिक/बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अत्यधिक दोहित क्षेत्रों में NOC की अवधि एक से बढ़ाकर दो वर्ष की जाएगी, अन्य क्षेत्रों में यह तीन वर्ष होगी

खनन परियोजनाओं के लिए भी यह अवधि एक से बढ़ाकर दो वर्ष की जाएगी

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के लिए  वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 5443. 38 करोड़ रूपये को 10.7% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 6024.72 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button