Haryana Crime: हरियाणा में 13 साल के बच्चे पर चाकुओं से हमला, डीजे पर हुआ था विवाद
Haryana Crime: हरियाणा के पलवल में बड़ी वारदात सामने आई है। यहां शिव-पार्वती की झांकी के दौरान एक नाबालिग बच्चे पर चाकुओं से वार कर दिया। युवक की उम्र मजह 13 साल बताई जा रही है।

Haryana Crime: हरियाणा के पलवल में बड़ी वारदात सामने आई है। यहां शिव-पार्वती की झांकी के दौरान एक नाबालिग बच्चे पर चाकुओं से वार कर दिया। युवक की उम्र मजह 13 साल बताई जा रही है। जिसको चार युवकों ने ने चाकू से घायल कर दिया। युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
वहीं इस मामले में कैंप थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।बता दें कि घायल युवक चिराग ने पुलिस को बताया कि वह कैंप मार्केट में शिव-पार्वती की झांकी देखने गया था। वहां डीजे पर अन्य बच्चों के साथ नाच रहा था। इसी दौरान चार युवक आए और उसे रोक लिया। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई फिर एक गली में ले जाकर चाकुओं से गोद दिया।
युवक ने बताया कि जवाहर नगर कैंप निवासी पोशक, न्यू कॉलोनी निवासी पुनीत उर्फ कालू और पियूष ने चिराग को पकड़ लिया। कैंप मार्केट निवासी विशाल ने चाकू से उसके पेट में वार कर दिया।
वहीं चिराग की मां सुनीता मौके पर पहुंची तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। फिलहाल कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।