हरियाणा

Haryana Crime: हरियाणा के जींद में हत्या पति! पत्नी के मुंह में जबरन स्प्रे डाला, मुक्का मारा, लातों से पीटा

Haryana Crime: हरियाणा के जींद में पति पत्नी के रिश्ते का तार-तार हुआ है। जींद में महिला के साथ उसके पति ने मारपीट की और उसे जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। महिला को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने, मारपीट करने, जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता पूनम ने बताया कि उसकी शादी 16 साल पहले पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के गांव कलावती निवासी राजेश के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल तक तो सब ठीक रहा। लेकिन उसके बाद उसका पति राजेश उसके साथ मारपीट करने लगा। वह शराबी किस्म का आदमी है और शराब पीने के बाद अक्सर उसके साथ मारपीट करता है।

मुंह पर मुक्के मारे, स्प्रे से बिगड़ी तबीयत

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

महिला ने कहा कि उसका 15 साल का बेटा भी है। 28 मार्च को शाम 4 बजे के करीब वह हरा चारा लेने के लिए खेत में गई हुई थी। वहां पर उसके पति राजेश ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद राजेश ने खेत के कमरे में रखी गेहूं में डालने वाली जहरीली दवा (स्प्रे) उसे पिला दी। जब उसने विरोध किया तो उसके मुंह पर मुक्के मारे।

लोगों को आते देखकर भागा राजेश

पूनम ने कहा कि जब वह नीचे गिर गई तो लातों के साथ उसे पीटा। उसने बचाओ-बचाओ का शोर मचाया तो उसकी सास इंद्रावती मौके पर पहुंची और उसे राजेश के चंगुल से छुड़वाया। आसपास के लोगों को आते देख राजेश वहां से भाग गया। जहरीली दवा से तबीयत बिगड़ती देख उसे निजी वाहन की मदद से पिल्लूखेड़ा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button