हरियाणा

Haryana : क्षेत्र का रखवाला होता है दादा खेड़ा : हरपाल ढांडा

सत्य खबर, पानीपत ।
श्री शिव सेवा समिति इंदिरा विहार कालोनी ,वार्ड-2 में दादा नगर खेड़ा की प्राण प्रतिष्ठा हवन-यज्ञ व पूजा अर्चना करके की गई। हवन यज्ञ प.हेमंत शुक्ला व प.दीपक पांडे द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण से कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा जबकि विशिष्ठ अतिथि विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईशम पांचाल, पांचाल सभा के जिला प्रधान विपिन पांचाल व गोहाना रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रधान रघुबीर धीमान रहे। यहां पहुंचने पर आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि हरपाल ढांडा का फूल मालाओं से स्वागत व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।

वहीं प्रसिद्व टीवी कलाकार मनोज पांचाल द्वारा दादा नगर का गुणगान अपने भजनों के माध्यम से किया। हरपाल ढांडा ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में जो इंसान रहता है उसके लिए सर्व प्रथम पूजन नगर खेड़े का करना सर्वोपरी हो जाता है। उस क्षेत्र का रक्षक नगर खेड़ा ही होता है। इस कालोनी में नगर खेड़े की स्थापना सभी कालोनी वासियों के लिए खुशी की बात है। अब उन्हें दादा खेड़े की पूजा अर्चना के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। अंत में मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया। संरक्षक विनोद पांचाल, प्रधान बनारसी दास बावा ने सभी सहयोगियों व अतिथियों का धन्यवाद किया।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

इस अवसर पर विनोद पांचाल संरक्षक, बनारसी दास बावा प्रधान, धर्मवीर खन्ना कोषाध्यक्ष, मोहन लाल महासचिव, अमर सिंह पाल उप प्रधान, बिजेंद्र पांचाल, जय भगवान बबैल, सतीश कश्यप, ईसम कुमार पांचाल, राजकुमार पांचाल माजरी वाले, रविंद्र मंडावर, जितेंद्र पटवा, नीरज पांचाल, दयानंद मित्तल, हेमंत शर्मा, सरदार जयमल सिंह, रविंद्र मोहन, रतन पाल, सुरजभान शर्मा,अनिल शर्मा, गुलशन कुमार, विजय मेहता,रेखा रानी, ज्योति पांचाल, बोहती, रामसिंह सैनी, सुबे सिंह, रामंच्रद, राममेहर कौशिक, बाबी पांचाल, बिट्टू प्रजापत, बाला व शीतल ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button