हरियाणा

Haryana : एसपी पर यौन शोषण के आरोप मामले में महिला आयोग पहुंचे डीजीपी और एसपी, वायरल खबर चलाने वाले पर एफआईआर दर्ज

सत्य खबर, जींद ।
हरियाणा पुलिस के एक आईपीएस अफसर और जिले के एसपी पर कथित यौन शोषण का मामला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. अब इस मामले में एसपी, डीएसपी और एसएचओ के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर केस दर्ज किया गया है. महिला इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर डालने पर मामला दर्ज करवाया है. जींद में सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया है. महिला एसएचओ का आरोप है कि उनकी छवि खराब की गई है.

दरअसल, हरियाणा की सात महिला पुलिस कर्मचारियों के नाम से एक पत्र वायरल हुआ था. इस पत्र में एसपी पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. इस मामले में एसपी डीएसपी और एसएचओ के खिलाफ सोशल मीडिया पर 2 पत्र वायरल हो चुके हैं और इन पत्रों में तीनों पर गंभीर आरोप लगाए है. मामली की जांच महिला अधिकारी आस्था मोदी को सौंपी गई है.

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

बता दें कि इन पत्रों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया था. पुलिस ने जींद ब्रेकिंग न्यूज सोशल मीडिया पेज पर केस दर्ज किया है. फिलहाल, एडमिन और उसके अन्य साथियों का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. उधर, ईमेल को भी डिलीट किया गया है.

एसपी औ डीजीपी महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे
इस पूरे मामले पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने एसपी और डीजीपी को तलब किया था. अब ये दोनों अधिकारी फरीदाबाद में महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं और यहां पर अपनी बात रखेंगे.

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

महिला कर्मचारियों ने बताया कि एसपी की तरफ से उनका यौन शोषण किया जा रहा है. उन्हें अकेले में बुलाया जाता है और सहयोग नहीं करने पर एसीआर खराब करने की धमकी भी दी गई थी. बाद में एक विधायक के फोन करने पर एक महिला कर्मचारी को एसपी ने बख्स दिया था लेकिन उसकी एसीआर खराब कर दी गई थी. विधायक ने भी इस मामले में बाद में टका सा जवाब दिया था और कहा था कि उन्हें मामले की थोड़ी बहुत याद है.

Back to top button