ताजा समाचारहरियाणा

Haryana E-Nilami: हरियाणा हाउसिंग बोर्ड इन शहरों में फ्लैट बेचेगा, देखें ई-नीलामी का पूरा शेड्यूल

हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की तरफ से एक बार फिर आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की E-नीलामी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार नई संशोधित नीति के अनुसार ही ई-नीलामी होगी।

हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की तरफ से एक बार फिर आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की E-नीलामी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार नई संशोधित नीति के अनुसार ही ई-नीलामी होगी। ई-नीलामी के लिए 20, 24 और 26 मार्च और दूसरी बार 7,15 और 23 अप्रैल की तारीख रखी गई है।

बयाना राशि जमा करवाने की तारीख
हाउसिंग बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त तारीखों पर सुबह 10 बजे से ई- नीलामी की शुरुआत हो जाएगी. ई- नीलामी पोर्टल https://hbh.gov.in से शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि बयाना राशि (ईएमडी) जमा करवाने की लास्ट डेट नीलामी की तारीख से एक दिन पहले शाम 5 बजे तक रहेगी।

ऐसे होगा भुगतान
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि संपत्ति की बाकी 75 फीसदी राशि का भुगतान आवंटन पत्र जारी होने की तारीख से 100 दिन के अंदर या 3 साल की छमाही किस्तों द्वारा भुगतान करने का प्रावधान है। अतिरिक्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172- 3520001, 91061- 96864, 63549- 10157 पर संपर्क किया जा सकता है.

1.(A). आवासीय संपत्तियों की ई-नीलामी: 20.03.2025 और 07.04. 2025, स्थान-सेक्टर/ अन्य जानकारी.फतेहाबाद 4, 7, 28. रोहतक-37, 36-। व ।।, 35, 26, 28, 27, 34, रतिया- 6 व 7, सिरसा- 21, झज्जर- 7, हिसार- 24, सेक्टर- 1 तलवंडी राणा. 1 व 4 (EWS), टोहाना- 6 और 7 जगहों पर आवासीय संपत्तियों की ई- नीलामी की जा रही है।

Haryana News: हरियाण में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

(B). जनरल आवासीय संपत्तियां: सिरसा के 19 Type B में.

(C). व्यावसायिक संपत्तियां: बहादुरगढ़ के सेक्टर-7 (स्कूल की साइट)

2. (A). आवासीय संपत्तियां: 24.03.2025 और 15.04.2025, स्थान- सेक्टर/अन्य जानकारी, पलवल-6,11,14,18, 35, सोनीपत-17, 08, 19, 60,10, 63, रेवाड़ी-19, 6, 7, गुरुग्राम, सोहना, फरीदाबाद-70

(B). जनरल आवासीय संपत्तियां: फरीदाबाद के सेक्टर- 3 में और सोनीपत के बड़ी में.

Sucide: Love मैरिज के 22 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड का कारण जान पुलिस भी चौंक गई

3. (A). आवासीय संपत्तियां: 26.03.2025 और 23.04.2025, स्थान- सेक्टर/ अन्य जानकारी, पंचकूला- अलीपुर-12, पिंजौर- कालका- 3- 4- 4A, यमुनानगर- 12, अंबाला कैंट- 42, करनाल- 45(New), 45(Old), 28 (Old), 36, घरौंडा- 9, कुरुक्षेत्र- 32, 31- 32, 9, 29, कैथल- 29, 33, पानीपत- 39, नरवाना बसंत विहार, 19

(B). व्यावसायिक संपत्तियां: मतलौडा जिला पानीपत में (बनी हुई दुकानें), स्थलों की पूरी जानकारी और ई- नीलामी के नियम और शर्तें हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button