Haryana Education: हरियाणा में 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को पढ़ने होंगे 7 सब्जेक्ट, शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
Haryana Education: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से पढ़ने वाले बच्चों को इस बार नए सत्र से 9वीं और 10वीं कक्षा से 6 की जगह 7 विषय पढ़ने होंगे। इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है।

Haryana Education: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से पढ़ने वाले बच्चों को इस बार नए सत्र से 9वीं और 10वीं कक्षा से 6 की जगह 7 विषय पढ़ने होंगे। इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है।
इसमें लिखा है कि नई शिक्षा नीति 2020 के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पूर्व तक विद्यार्थियों को 6 विषय पढ़ने होते थे। प्रदेश में नए सत्र यानी 2025-26 में नौवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों को 6 के बजाय 7 विषय पढ़ने होंगे।
बच्चों को पढ़ाएं जाएंगे ये 7 विषय
इन विषय के अनुसार बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सोशल साइंस, वोकेशनल सब्जेक्ट ड्राइंग, फिजिकल एजुकेशन व म्यूजिक में से एक के अलावा संस्कृत, पंजाबी या उर्दू में से भी एक विषय पढ़ना होगा। इससे पहले तक संस्कृत, पंजाबी व उर्दू विषय नहीं था।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यह लागू किया गया है। नए सत्र 2025-26 से यह नौवीं और दसवीं कक्षा में लागू हो जाएगी। इसके बाद जब ये बच्चे दसवीं कक्षा में सत्र 2026-27 में जाएंगे, तब भी लागू रहेगी।
बच्चों को पढ़ाई जाएंगी 3 भाषाएं
पहले बच्चों को हिंदी व अंग्रेजी 2 ही भाषाओं का ज्ञान दिया जाता था। अब नए सत्र से इनके अलावा बच्चों को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू में से एक अन्य भाषा के बारे में बताया जाएगा। इस प्रकार बच्चों को 3 भाषाओं की समझ हो जाएगी।