हरियाणा

Haryana : एसटीएफ व लारेंस गैंग के शूटर के बीच मुठभेड़,जानिए फिर क्या हुआ

सत्य खबर,‎ जयपुर ।
कुरुक्षेत्र में सोमवार देर रात अंबाला एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान कैथल जिले के कौल गांव के रहने वाले अमित उर्फ मीता के रूप में हुई है। अमित का एलएलजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले भानू गैंग के नाम पर कुरुक्षेत्र में IELTS सेंटर संचालक वैभव शर्मा से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद 29 जुलाई को वैभव शर्मा पर फायरिंग भी की गई।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

रविवार शाम को पुलिस ने इस केस में अंबाला के रहने वाले हर्षित को गिरफ्तार कर लिया। हर्षित कुछ दिन पहले ही आर्मेनिया ने आया था। इसके बाद सोमवार को अरविंद की गिरफ्तारी हुई। इन्हीं से पूछताछ करते हुए टीम अमित तक कुरुक्षेत्र पहुंची।

एसटीएफ इससे पहले करनाल के इब्राहिम मंडी निवासी राकेश, सांभली निवासी राहुल राणा व हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। राकेश को वैभव से रंगदारी के 5 लाख रुपए लेते हुए एसटीएफ ने पकड़ा था, जबकि राहुल राणा और हरजीत को राकेश से पूछताछ के बाद पकड़ा गया था। इनसे ही पूछताछ के बाद एसटीएफ को हर्षित, अरविंद और अमित का सुराग लगा।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

डीएसपी अशोक कुमार के मुताबिक अंबाला एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि अमित मिर्जापुर भाखड़ा नहर के पास है। टीम ने मौका लगते ही उसे घेर लिया। बचने के लिए वह सड़क किनारे पेड़ के पीछे छिप गया। टीम ने अमित को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली सब इंस्पेक्टर दलजीत के कान‎ के पास से निकली। एक गोली कॉन्स्टेबल रोहित की बुलेटप्रूफ‎जैकेट में धंस गई। एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसके एक गोली अमित के दाएं पैर के टखने में लगी। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया।

Back to top button