ताजा समाचारहरियाणा

Haryana: हरियाणा के पूर्व सीएम और विज पहुंचे अंबाला, एक साथ मनाई होली

Haryana: हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर होली के खास अवसर पर अंबाला कैंट पहुंचे। यहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के साथ फूलों की होली खेली।

Haryana: हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर होली के खास अवसर पर अंबाला कैंट पहुंचे। यहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के साथ फूलों की होली खेली।

दोनों ने एक दूसरे पर फूल डाले और होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विज ने कहा कि आज डबल खुशी का दिन है। एक होली का दिन और दूसरा निकाय चुनाव में मिली जीत की खुशी है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

विज ने इस दौरान विधानसभा चुनाव के दौरान रंग बदलने वालों को नहीं बख्शा और मनोहर लाल खट्टर के सामने भी उसका जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बाहरी शक्तियों के साथ मिलकर छावनी में रंग को बदरंग करने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने मुझे सातवीं बार विधायक बनाया।

इस दौरान अनिल विज ने मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल की जमकर तारीफ की और कहा कि इन्होंने काम के लिए कभी ना नहीं कही। ये मान जाते थे या मुझे भी मना लेते थे। विज ने मनोहर लाल के समक्ष अंबाला से चंडीगढ़ के लिए मेट्रो ट्रेन की मांग भी रखी।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button