ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा सरकार ने की बड़ी घोषणा, इसी सप्ताह 571 डॉक्टर को मिलेगा नियुक्ति पत्र

हरियाणा के अस्पतालों में अब लोगों को इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार इसी हफ्ते 571 डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही हैं।

हरियाणा के अस्पतालों में अब लोगों को इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार इसी हफ्ते 571 डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही हैं। इन सभी डॉक्टरों को 8 मार्च को CM नायब सैनी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक समारोह में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

पिछले दिनों नियुक्त आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसरों को भी नियुक्ति पत्र भी 8 मार्च को दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि खाली 206 पदों को बाद में भरा जाएगा।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने 777 पद में से 571 डॉक्टरों को पहले नियुक्ति देने का फैसला किया है। इन पदों को प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यार्थियों से भरा जाना है। बताया जा रहा है कि अप्रैल तक इन पदों को भर दिया जाएगा।

हरियाणा सरकार ने सरकारी अस्पतालों के 777 डॉक्टरों के पद को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया पिछले साल शुरू की थी। इन पदों के लिए छह हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों ने पेपर दिए थे। स्वास्थ्य विभाग ने 777 पदों के लिए ही चयनित 777 अभ्यार्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

मगर इनमें से सिर्फ 571 अभ्यर्थी ही पहुंचे। बाकी अभ्यार्थियों ने पीजी ज्वाइन कर ली और कुछ अभ्यार्थियों के कागज पूरे नहीं थे। इस वजह से 206 पद खाली रह गए हैं।

Back to top button