हरियाणा

 हरियाणा की काशवी गौतम बनी महिला प्रीमियर लीग की दो करोड़ी

Haryana Kashvi Gautam becomes the winner of Women Premier League.

सत्य खबर, चंडीगढ़ । महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन ने 20 साल की काशवी गौतम की किस्मत बदल दी। चंडीगढ़ की तरफ से खेलने वाली इस खिलाड़ी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा है। काशवी ने अपनी बेस प्राइस 10 लाख रखी थी, लेकिन गुजरात ने उसे कई गुना कीमत में खरीदा। उन्होंने चाची के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया। इसके बाद काशमी ने इस मुकाम तक पहुंचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वह भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले की तरह 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं। चंडीगढ़ टीम की कप्तान रह चुकी काशवी ने हर छोटी उपलब्धि को बड़ा करने के लिए दिन रात प्रैक्टिस की है। वह पंजाब के जीरकपुर की रहने वाली हैं।

दिसंबर में ही T-20 फॉर्मेट के खेले 10 मैच
नवंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ए ग्रुप में शामिल होने के बाद काशवी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यही वजह है कि दिसंबर में T-20 फॉर्मेट में वह लगातार खेल रही हैं। दिसंबर में ही वह इंग्लैंड, बांग्लादेश, हांग-कांग के साथ हुए मैच में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश की टीमों के खिलाफ अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा चुकी हैं।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

Also Read – गुरुग्राम में वाटिका बिल्डर के खिलाफ 14 वर्ष बाद एक महिला की शिकायत पर फिर 420 की FIR दर्ज।

तीन मैचों में ले चुकी हैं 18 विकेट
काशवी अब तक तीन मैचों में 18 विकेट ले चुकी हैं। इसके पहले जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उन्होंने 7 विकेट लिए थे। नेपाल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मेहबूब आलम ने 2008 में आईसीसी वर्ल्ड कप डिवीजन-5 के मुकाबले में मोजाम्बिक के खिलाफ 12 रन देकर 10 विकेट लिए थे। वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट की एक पारी में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। टेस्ट में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर और भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

गली क्रिकेट से की शुरुआत
दो बहनों में बड़ी दाएं हाथ की पेसर गौतम ने अपनी चाची सुनीता शर्मा के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया। 6 साल की उम्र में गौतम सेक्टर 37 में पड़ोस के लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थी। गौतम पहली बार तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने 2020 में आंध्र प्रदेश के कडपा में बीसीसीआई महिला अंडर-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सभी 10 विकेट लिए। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। गौतम 2020 में महिला टी-20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स का भी हिस्सा थी।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button