हरियाणा

 अनिल विज व CMO विवाद सुलझा, जानिए कैसे बनी बात

Anil Vij and CMO dispute resolved, know how it happened

सत्य खबर, चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के बीच चल रहा विवाद आखिरकार 64 दिन सुलझ गया। मुख्यमंत्री के साथ 7 दिसंबर को हुई मीटिंग में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री की रखी गई शर्तों को मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर की छुट्टी कर दी है। सोनिया मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की पत्नी हैं। अब DG हेल्थ सेकेंड डॉ. आरएस पूनिया बतौर HOD स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देखेंगे। सूत्रों की माने तो डॉ सोनिया त्रिखा खुल्लर को अन्य किसी महकमे में डायरेक्टर रैंक पर अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। सोनिया खुल्लर 10 दिनों के लिए छुट्‌टी पर जा रही हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सोमवार से शुरू करेंगे अनिल विज काम
सोमवार से स्वास्थ्य विभाग में पेंडिंग फाइलों का काम शुरू हो जाएगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अब अनिल विज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। चर्चा है कि विधानसभा सत्र के कारण ही मुख्यमंत्री ने मामले के समाधान में तत्परता दिखाई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य विपक्षी विधायकों ने सदन में इस मामले को उठाने की बात कही थी। विपक्षी दलों की ओर से लगातार सरकार पर कटाक्ष किए जा रहे थे।

Also Read – गुरुग्राम में वाटिका बिल्डर के खिलाफ 14 वर्ष बाद एक महिला की शिकायत पर फिर 420 की FIR दर्ज।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

मुख्यमंत्री ने विज के साथ की दो मीटिंगें
हेल्थ डिपार्टमेंट विवाद को निपटाने के लिए मुख्यमंत्री और अनिल विज के बीच दो मीटिंगें हुई। सबसे पहले 15 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच लंबी वार्ता हुई थी, जिसमें विज ने पूरे तथ्यों के साथ मामले को रखा था। इसके बाद भी विवाद का हल नहीं निकलने पर अनिल विज ने हेल्थ महकमा छोड़ने की बात कही थी। मामले की सुर्खियां बनने पर फिर मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले 3 दिसंबर को विज के साथ फिर मीटिंग की थी।

Back to top button