हरियाणा

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा खाप पंचायतों ने किया बड़ा ऐलान

सत्य खबर, चरखी दादरी :

हरियाणा की खाप पंचायतों ने एसकेएम व अन्य किसान संगठनों को एकजुट होकर किसानों की लड़ाई लड़ने की नसीहत देते हुए किसान आंदोलन पार्ट-2 को मजबूत करने की बात कही है। अगर किसान संगठन 16 मार्च तक एकजुट नहीं होंगे तो खाप पंचातयों को अपने पक्के मोर्चे रखने या खत्म करने पर निर्णय लेना पड़ेगा और आगामी अपने स्तर पर रणनीति तैयार की जाएगी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

चरखी दादरी में दिल्ली रोड पर नेशनल हाईवे 152डी के समीप एक मार्च से चल रहे धरने पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में कई खाप प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों कई स्थानों पर हुई सर्वखापों के निर्णय बारे मंथन किया।

किसानों के धरने पर हरियाणा में कई स्थानों पर खापों के निर्णयों की जानकारी देते हुए एसकेएम सहित देशभर के किसान संगठनों को एक मंच पर लाने बात कही गई है। साथ ही चेतावनी दी कि 16 मार्च तक एकजुट होकर किसान आंदोलन पार्ट-2 को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएं, अन्यथा खाप पंचायतें चल रहे किसानों के धरनों से दूरी बना सकती हैं। इस दौरान कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने किसानों के धरने को समर्थन दिया। फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि हरियाणा में कई स्थानों पर हुई खाप पंचायतों ने किसान संगठनों को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू की है। किसान आंदोलन पार्ट-2 को मजबूत करने के लिए पंचायत खापों ने किसानों को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है। ताकि किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए मिलकर लड़ाई लड़ें। अगर किसान संगठन एकजुट नहीं हुए तो 16 मार्च के बाद सर्वखाप महापंचायत धरने को लेकर आगामी कड़ा निर्णय ले सकती है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button