Haryana : भगवान विश्वकर्मा उन्नित व समृद्वि के दाता हैं : महीपाल ढांडा
सत्य खबर, पानीपत ।
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के तत्वावधान में हरिसिंह कालोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में आज श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्यअतिथि निवर्तमान पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह व पूर्व मेयर के पति प्रमिंद्र सिंह चावला विशिष्ठ अतिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रधान ईशम पांचाल ने की। मुख्य अतिथि महीपाल ढांडा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा उन्नित व समृद्वि के दाता हैं। वह सृष्टि के रचियता हैं। हमें जो रास्ता उन्होंने दिखाया है उस पर चलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। समारोह में अतिथियों का स्वागत श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईसम पांचाल, वाइस चेयरमैन सोमपाल फोरमैन, संस्थापक सतपाल पांचाल, रतन पांचाल, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र पांचाल व बिजेन्द्र पांचाल, ऋषिपाल ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर शाल ओढ़ाकर किया। भगवान श्री विश्वकर्मा जी की हवन यज्ञ करके पूजा अर्चना प.हेमंत शुक्ला द्वारा कराई गई। जिसमें यज्ञमान के रूप में बिजेन्द्र पांचाल सपत्नी शामिल रहे। समारोह के अंत में भण्डारे का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर तेलूराम पांचाल, धर्मपाल मंडावर, सतपाल बालू, राजकुमार पांचाल माजरी, बिजेन्द्र पांचाल, भूपेन्द्र सिंह पांचाल, जितेन्द्र पटवा, डा.धर्मपाल पांचाल, रविन्द्र मंडावर, रामकुमार, रतन पांचाल, नीरज पांचाल,डा.इन्द्रपाल, मोहन कमहेड़ा,संजय पांचाल राणा माजरा, मौजूद रहे। वहीं गोहाना रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में पुजारी प.नेतराम कौशिक ने हवन यज्ञ कर पूजा कराई। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता वरिंद्र बुल्ले शाह रहे। जिनका आयोजकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बुल्ले शाह ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा जी की शिक्षाओं को अपनाकर आज समाज आगे बढ़ रहा है। हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर जीटी रोड रोहतक रोड मोड़ पर 21 वर्ग गज भूमि कानूनगो विरेंद्र पांचाल ने मंदिर सभा को दान स्वरूप देने की घोषणा की। जिसका विश्वकर्मा समाज ने स्वागत किया।
श्री विश्वकर्मा मन्दिर सभा के प्रधान रघुबीर धीमान, संरक्षक रोशन लाल धीमान ने मुख्य अतिथि बुल्ले शाह को पगड़ी व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संरक्षक रोशन लाल धीमान, विनोद पांचाल, राजकुमार पांचाल माजरी, सुनील धीमान, रामकुमार बापौली, भीम सिंह धीमान, मोहन लाल, परमानंद धीमान, रमेश धीमान, संजय धीमान, कृष्ण धीमान बबैल, माईचन्द, अनिल धीमान एडवोकेट, ओमकार पांचाल, अजय सिंह जांगड़ा, पालेराम धीमान, सुभाष जांगड़ा, जुगल धीमान, सतबीर धीमान, मा.ओम प्रकाश धीमान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया।
वहीं राज नगर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला में भी भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। जिसमें निवर्तमान विधायक प्रमोद विज मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि प्रमोद विज का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में धर्मसिंह धीमान, जसमेर शर्मा, रामकरण जांगड़ा, अजय सिंह जांगड़ा, करण सिंह पांचाल, अंतुराम धीमान, महाबीर पांचाल, हुकम चंद धीमान, तारा पांचाल, जगदीश धीमान, कुलदीप पांचाल, जयकिशन जांगड़ा, रमेश पांचाल शामिल हैं।