हरियाणा

Haryana News : गुरुग्राम के नए डीसी बने अजय कुमार

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

हरियाणा सरकार ने दिपावाली त्यौहार के बाद रविवार (3 नवंबर) को 28 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। 10 जिलों के डीसी भी बदले गए हैं। गुरुग्राम कडक निशांत कुमार यादव को चंडीगढ़ का डीसी बनाया गया है उनके स्थान पर रोहतक के डीसी अजय कुमार को गुड़गांव भेजा गया है।। वहीं हिसार के डीसी प्रदीप दहिया का झज्जर ट्रांसफर किया गया है। हिसार में अनीश यादव को लगाया गया है। इससे पहले वे हिसार में एडीसी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।

वहीं जिला गुरुग्राम के दूसरे मानेसर नगर निगम के कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग को गुरुग्राम नगर निगम का कमिश्नर लगाया गया है। कुरूक्षेत्र के डीसी राजेश जोगपाल को को-ऑपरेटिव सोसाइटी हरियाणा का रजिस्ट्रार लगाया गया है। राजेश जोगपाल इससे पहले भी यह पद संभाल चुके हैं।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

रोहतक के डीसी अजय कुमार को गुरुग्राम का नया डीसी लगाया गया है। इसके अलावा झज्जर के शक्ति सिंह को स्टेट फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर मिल का एमडी लगाया गया है। वहीं गुरुग्राम विकास प्राधिकारी के सीईओ मुनीष शर्मा को चरखी दादरी का डीसी लगाया गया है। एचएसवीपी प्रशासन गुरुग्राम रेनू सौगंन को मानेसर नगर निगम का कमिश्नर लगाया गया है। गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर नरहरि सिंह बांगड़ को भी बदल दिया गया है।

वहीं प्रदेश सरकार ने 4 दिन पहले भी पुलिस विभाग में पदोन्नति व ट्रांसफर किए थे।

जिलों के IPS अधिकारियों के तबादले किए थे। सरकार ने एक साथ 36 अधिकारियों के तबादले किए। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण का आरोप झेल रहे जींद के एसपी का भी नाम शामिल हैं। उन्हें जींद के एसपी पद से हटा दिया गया है। उनकी जगहों राजेश कुमार को जींद एसपी की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही 23 इंस्पेक्टरों को डीएसपी पद पर प्रमोट किया गया था।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button