हरियाणा

Haryana News : गैर भाजपा ब्लॉक समिति अध्यक्ष की कुर्सी पर मंडराए खतरे के बादल

सत्य खबर, कैथल । 

कैथल में सीवन ब्लॉक समिति की कांग्रेस समर्थित चेयरमैन मनजीत कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। मंगलवार (12 नवंबर) को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग हुई, जिसमें कुल 13 वोट डले। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 12 भाजपा समर्थित सदस्यों ने वोट किया। एक वोट चेयरमैन के पक्ष में डला। ब्लॉक समिति में 16 सदस्य हैं।

 

अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग को लेकर कैथल ADC बाबूलाल ने 28 अक्टूबर को समिति के सभी 16 मेंबरों को नोटिस जारी किया था। वोटिंग के लिए भाजपा समर्थित 12 सदस्यों के साथ गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत ऑफिस (BDPO) पहुंचे।

 

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

उनके अंदर जाने पर मनजीत के समर्थकों ने विरोध किया। तनावपूर्ण स्थिति देख पुलिस ने मनजीत के समर्थकों को खदेड़ा और अतिरिक्त फोर्स बुलाई। इसके बाद वोटिंग की प्रकिया शुरू हुई।

 

पूर्व विधायक कुलवंत ने कहा कि 12 सदस्यों ने विकास के लिए वोट दिया है। जल्द ही नया चेयरमैन बनाने के लिए सीएम नायब सैनी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के साथ चर्चा करेंगे। जो भी उनका आदेश होगा, वह मंजूर होगा। फिलहाल तब तक वाइस चेयरमैन लाभ सिंह की अध्यक्षता में काम होंगे। लाभ सिंह के पास पावर रहेगी।

 

चेयरपर्सन को हटाने के लिए कुल सदस्यों में से दो तिहाई सदस्यों की वोटिंग खिलाफ होनी चाहिए था। यानी 16 में से 11 सदस्यों की वोटिंग जरूरी थी। वहीं मनजीत कौर को अपनी कुर्सी बचाने के लिए समिति के 16 सदस्यों में से केवल 6 सदस्यों की वोटिंग अपने हक में करवानी जरूरी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Bribe Case
Bribe Case: हरियाणा पुलिस का कर्मचारी 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, SHO की भी जांच होगी

 

चेयरपर्सन को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने लीड किया। 12 सदस्य उनके साथ थे। कुलवंत 12 सदस्यों को लेकर घूमने चले गए थे, जिन्होंने मंगलवार को वापस आकर चेयरपर्सन को कुर्सी से हटवाने के लिए वोटिंग की।

Back to top button