हरियाणा

Haryana News : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ तीन बदमाश घायल

सत्य खबर, करनाल । 

करनाल में कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तीनों अपराधी पकड़े गए हैं। तीनों काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं।

 

काका राणा गैंग ने घरौंडा में जेएमडी मोबाइल शोरूम, पिपली में अनाज मंडी और कुरुक्षेत्र में इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिया था।

 

शनिवार सुबह करीब 3 बजे सीआईए कुरुक्षेत्र को कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर तीन अपराधियों के मौजूद होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक दिखाई दिए।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

 

तीनों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। अपराधियों के पास से 2 पिस्तौल भी बरामद की गई।

 

पुलिस के अनुसार, जिन 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है, उनका नाम संदीप है। इनमें से एक हिसार और दूसरा फरीदाबाद का रहने वाला है। तीसरे बदमाश का नाम रितिक है, वह भिवानी का रहने वाला है। इनमें से 2 बदमाशों के पास ही हथियार थे, जबकि तीसरे के पास कुछ भी नहीं था। पुलिस के अनुसार तीनों काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं और इनका काम फिरौती मांगना था।

 

काका राणा विदेश से अपना गैंग चला रहा है और विदेश से ही वह देश में व्यापारियों को फिरौती के लिए फोन करता है और उन्हें जान से मारने की धमकी देता है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

सीआईए प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि तीनों शूटर काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। 23 अक्टूबर को इन्होंने कुरुक्षेत्र में वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी और 28 अक्टूबर को पिपली की अनाज मंडी में एक व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की थी और इसी दिन इन बदमाशों ने घरौंडा में एक मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की थी। काका राणा ने तीनों व्यापारियों से एक-एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस की टीमें उसी दिन से इन तीनों मामलों पर काम कर रही थीं।

 

इमिग्रेशन मामले में पुलिस ने तीन-चार लड़कों को गिरफ्तार किया था। इस घटना में बाइक चलाने वाले लड़के को गिरफ्तार किया गया था। बाइक और पिस्टल सप्लाई करने वाले 2 लड़कों को भी गिरफ्तार किया गया था। तीन शूटर बचे थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। एक शूटर वह था जिसने इमिग्रेशन सेंटर में घटना को अंजाम दिया था और एक कॉमन शूटर वह था जो दोनों घटनाओं में शामिल था और तीसरा इनमें मोटरसाइकिल सवार था।

Back to top button