हरियाणा

Haryana News : सीएम सैनी का आज दिल्ली दौरा, जानिए किस मामले में

सत्य खबर, नई दिल्ली । 

मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली दौरे पर हैं। देर रात दिल्ली पहुंचे सीएम सैनी ने प्रदेश के साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहे और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर से मुलाकात की। इसके बाद सुबह एयरपोर्ट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा से मुलाकात की। दोनों केंद्रीय नेताओं की सीएम सैनी ने हरियाणा के कई मुद्दों पर चर्चा की।

 

सीएम सैनी दिल्ली से ही महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे, जहां वह भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। इससे पहले सीएम 8 नवंबर को दिल्ली दौरे पर ट्रेन से गए थे। नवंबर में मुख्यमंत्री का यह दूसरा दिल्ली दौरा है।

 

 

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ मिनिस्टर ऑफिस (में कई अहम नियुक्तियां होनी है। सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि जल्द ही सीएमओ के नए गठन को लेकर नियुक्तियां कर दी जाएंगी। इस बार सीएमओ में आने के लिए 2 पूर्व राज्यमंत्री भी लाइन में लगे हुए हैं।

 

सीएमओ के गठन में सबसे अहम बात यह होगी कि इस बार सीएमओ में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के करीबी नहीं दिखाई देंगे। हालांकि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाने वाले 2 सीनियर आईएएस ऑफिसर के रिपीट होने के पूरे आसार बने हुए हैं।

 

सीएमओ का गठन दिल्ली से मंजूरी के बाद ही होगा। सरकार के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि 13 नवंबर से शुरू हुए विधानसभा सेशन के बाद सीएमओ का गठन हो जाएगा।

 

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों में इस बार बैलेंस बनाया जाएगा। खासतौर पर किसी एक अधिकारी को इतना पावरफुल नहीं किया जाएगा, जिससे दूसरे अधिकारियों को तकलीफ हो। नई सरकार के गठन के बाद अब कई विभागाध्यक्ष भी बदले जाएंगे। मंत्रियों की सिफारिश पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

 

वहीं, एक ही विभाग में कई सालों से जमे अधिकारियों को हटाया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के भी विभाग बदले जा सकते हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर भी बदलाव की संभावना है।

Back to top button