हरियाणा

Haryana News : सीएम सैनी ने समारोह में दी सैनी समाज को नायब सौगात,सभी कर रहे चर्चा

सत्य खबर, कैथल ।

कैथल में आज शूर सैनी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सरकार ने यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश भर से लोग पहुंचे। मुख्यातिथि सीएम नायब सिंह सैनी, सांसद नवीन जिंदल व अन्य नेता समारोह में शामिल हुए। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए थे।

 

शूर सैनी जयंती समारोह में सीएम सैनी ने समाज को 31 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये राशि वहां पर लगा सकते हैं, जहां पर कैथल का सैनी समाज तय करे। उन्होंने सरकार के कामों का उल्लेख किया। कहा कि बिना खर्ची पर्ची के युवाओं को नौकरी दी गई है। प्रदेश में विकास की अनेक योजनाओं पर काम किया गया है।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

 

 

शूर सैनी जयंती ​​​​​पर कार्यक्रम ​​कैथल में चंदाना गेट स्थित गैबी साहब मैदान में हो रहा है। पंडाल को भव्य ढंग से सजाया गया है। सुबह ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां पहुंचना शुरू हो गए थे। यहां आने वाले लोगों के लिए पेयजल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। लोग रोडवेज की बसों में पहुंच रहे हैं। दोपहर साढ़े 12 बजे पंडाल में बैठने के लिए जगह तक नहीं बची। लोग अब पंडाल के बाहर दूर तक खड़े हैं।

 

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

 

कार्यक्रम में VIP और आमजन के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मंच, सभी सेक्टरों व पार्किंग स्थलों के लिए अलग-अलग अधिकारी बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात हैं। कार्यक्रम के लिए VIP व आमजन के अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। कॉन्फेड चेयरमैन कर्मवीर सैनी व कार्यक्रम के संयोजक जवाहर सैनी ने भी तैयारियों का जायजा लिया।

Back to top button