हरियाणाताजा समाचार
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में चलती कार बनी आग का गोला, बैटरी फटने से लगी आग
हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को बड़ा हादसा होते होते बचा। दरअसल, शहर के तीन नंबर इलाके में चलती कार में अचानक बैटरी फटने से आग लग गई।

हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को बड़ा हादसा होते होते बचा। दरअसल, शहर के तीन नंबर इलाके में चलती कार में अचानक बैटरी फटने से आग लग गई। जिसके चलते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
हादसा उस समय हुआ जब हरिओम और उनके परिजन अपनी पुरानी मारुति सुजुकी सैंट्रो कार से एक नंबर इलाके की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे तीन नंबर क्षेत्र के पास पहुंचे तो कार के इंजन से तेज आवाज आई और तेज धुआं निकलने लगा।
नन-फानन में कार चला रहे दीपक ने कार को रोका और सभी लोग तुरंत बाहर निकल गए। कुछ ही सेकंड में कार के इंजन में आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई।