हरियाणा

Haryana News : हरियाणा व यूएसए में हुआ बड़ा करार,मिलेगा युवाओं को यह रोजगार

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।

हरियाणा में अमेरिका 1.25 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाला है। आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में अमेरिका और हरियाणा सरकार के बीच समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर हुए। इसमें US ऐंबैस्डर और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच वार्ता हुई। अमेरिका हरियाणा के एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश करेगा। इसका फायदा हिसार को होगा।

 

इस मौके पर US ऐंबैस्डर एरिक गार्सेटी ने कहा, “अमेरिका 1.25 मिलियन डॉलर का निवेश हरियाणा में करेगा। अमेरिकी निवेश से हरियाणा का एविएशन सेक्टर तेजी से विकास करेगा। अमेरिकी निवेश से हरियाणा की कारगो क्षमता विकसित होगी और हरियाणा में नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे।

 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इसका फायदा हरियाणा के साथ भारत और अमेरिका को होगा। वहीं, हरियाणा के CM नायब सैनी ने MoU साइन होने के बाद कहा कि इसका बड़ा फायदा हरियाणा को होगा। हिसार एयरपोर्ट से कॉमर्शियल के साथ-साथ घरेलू फ्लाइट्स भी उड़ेंगी। दिल्ली के नजदीक जिस प्रकार जेवर एयरपोर्ट है, उसी प्रकार हिसार एयरपोर्ट को भी लाभ मिलेगा।

 

राज्य में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 2988 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार हरियाणा में बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने जा रही हैं। इसके लिए हिसार एयरपोर्ट से सटी 1605 एकड़ भूमि में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर बनाने की योजना है।

 

इससे यहां बड़ी कंपनियां निवेश करेंगी, जिससे न केवल औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी, बल्कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। हरियाणा सरकार का दावा है कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनने से 1 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। बता दें कि इससे पहले हिसार एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड और हरियाणा सरकार के बीच MoU साइन हो चुका है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत एक औद्योगिक क्लस्टर बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 4694.46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट पर बनने वाले ड्राई पोर्ट से ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री बढ़ेगी। यहां बनने वाले सामान को दूसरे स्थानों पर पहुंचाने के लिए बड़े कंटेनर और ट्रकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

इसके लिए नजदीकी डीएफसी स्टेशनों का इस्तेमाल किया जाएगा। हिसार से अंबाला 208 किलोमीटर पूर्व में, रेवाड़ी 156 किलोमीटर पश्चिम में, लॉजिस्टिक्स हब/ड्राई पोर्ट और आईसीडी कापसहेड़ा 182 किलोमीटर दूर, आईएमएलएच नांगल चौधरी 189 किलोमीटर दूर और कांडला सी पोर्ट 1055 किलोमीटर दूर है।

Back to top button