हरियाणाताजा समाचार
Haryana News: हरियाणा में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, चचेरा भाई व एक अन्य व्यक्ति घायल
हरियाणा के पानीपत में बीजेपी नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

पानीपत : भाजपा नेता रविंद्र मिन्ना की गोलियां मारकर हत्या
चचेरा भाई व एक अन्य व्यक्ति घायल
जागसी गांव निवासी थे रविंद्र, आरोपी रणबीर भी जागसी निवासी बताया जा रहा
2024 विधानसभा चुनाव में जजपा ने रविंद्र को पानीपत शहर से बनाया था उम्मीदवार
टिकट मिलते ही भाजपा में शामिल हो गए थे मिन्ना