Haryana News : भाजपा कार्यालय में हुई तोडफ़ोड़,जानिए किसने और क्यों की
सत्य ख़बर, हिसार ।
हिसार में बीजेपी के जिला मुख्यालय में चार बदमाशों ने घुसकर तोड़फोड़ की। हमलावारों ने चौकीदार से मारपीट की। वहीं सूचना मिलने के बाद डायल 112 ने कुछ दूरी से चारों आरोपियों को काबू कर लिया। जो नशे की हालत में थे
घटना सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है। चौकीदार कृष्ण ने बताया कि रात को मुख्य गेट को ताला लगाकर घर जाने की तैयारी कर रहा था। उस दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से चार युवक आए और कार्यालय के बाहर खड़े होकर आपस में लड़ाई कर रहे थे।
कृष्ण ने कहा कि कार्यालय से बाहर आकर उनको रोक तो युवकों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और उससे मारपीट की। बाद में कृष्ण किसी तरह बचकर अंदर चला गया। हमलावर युवक उसके पीछे भाजपा कार्यालय में घुस गए और उससे फिर से मारपीट करने लगे। आरोपियों ने कार्यालय में पड़े डंडों से शीशे का मुख्य गेट तोड़ दिया।
भाजपा कार्यालय के चौकीदार कृष्ण ने बताया कि रात को साढ़े 9 बजे भाजपा कार्यालय गेट पर चार युवक घूम रहे थें। जब गेट खोलकर युवकों को घूमने का कारण पूछा, तो युवक बिना कुछ कहे कार्यालय में घूसने लगे। इस पर चौकीदार ने उन्हें रोका, तो उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। युवकों ने चौकीदार के साथ गाली गलौज की।
कार्यालय में विवाद होने की सूचना भाजपा पदाधिकारियों को मिली, तो भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी रात को ही मौके पर पहुंच गए। जिलाध्यक्ष ने तुरंत प्रभाव से उच्च पुलिस अधिकारियों को फोन कर आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कहीं। हालांकि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 ने भाजपा कार्यालय से कुछ दूरी पर ही चारों आरोपियों को गाड़ी सहित पकड़ लिया।
भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद भाजपा के सभी स्थानीय नेता भाजपा कार्यालय में पहुंच गए। सभी भाजपा कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ को लेकर हैरान रह गए। किसी को यकीन नहीं हुआ कि भाजपा कार्यालय पर कोई तोड़फोड़ कर सकता है। रात को 11 बजे तक भाजपा कार्यालय में स्थानीय नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।
बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ घटना निंदनीय है। युवक शराब के नशे में थे। पुलिस ने सभी युवकों को पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रही है।