हरियाणा

Haryana News : गंडासी से पुलिस टीम पर हमले में बाल बाल बचा सिपाही, जानिए किसने और क्यों किया हमला

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत के थाना इसराना अंतर्गत गांव नौल्था डिडवाड़ी मोड पर पुलिस के दो सिपाही अपनी गाड़ी में दिन के समय गश्त कर रहे थे। उनके पास दो लड़के आए, एक के हाथ में गंडासी थी। तभी पुलिस ने उनको रोका और पूछा कि क्या बात है, तो बताया कि मेरे भाई को गोली मार दी है। पुलिस वालों ने उनकी दुकान पर जाकर पता किया, तो बात झूठी निकली। पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो उनमें से एक ने तैश में आकर पुलिस पर गंडासी से वार कर दिया।

जिससे गंडासी गाड़ी के शीशे पर लगी। तभी दोनों भागने लगे, तो पुलिस ने एक को दबोच लिया, दूसरा भागने में सफल हो गया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

मामले के अनुसार ईएसआई सुबेराज, चालक भूपेंद्र सिंह अपनी गाड़ी पर गांव नौल्था के पास डिडवाड़ी मोड पर गश्त के दौरान खड़े थे। तभी दो युवक शराब के नशे में थे। हाथ में गंडासी लेकर गालियां देते हुए आ रहे थे। हमने उनको रोक कर पूछा कि क्या बात हुई, तो उन्होंने बताया कि मेरे भाई को हमारी दुकान पर गोली मार दी है। हमने उनके साथ जा करके उनकी दुकान पर देखा, तो वह बात झूठी निकली। तब हमने कड़ाई से पूछा कि क्या बात है।

दोनों युवक तैश में आ गए और उनमें से एक ने हम पर गंडासी से वार किया। जिससे हम बाल बाल बच गए और गंडासी हमारी गाड़ी के शीशे पर लगी।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

वारदात को करने के बाद वह भागने लगे, तो हमने एक को मौके पर दबोच लिया। कड़ाई से हमने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम अजय उर्फ शक्तिमान पुत्र धर्मवीर सिंह गांव नौल्था बताया। भागने वाले युवक का नाम संदीप पुत्र राममेहर गांव नौल्था बताया। हम अजय उर्फ शक्तिमान को थाना इसराना लाए और मामला दर्ज किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईएसआई सूबेराज, चालक भूपेंद्र सिंह के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज की कर लिया है। दूसरे युवक की तलाश जारी है।

Back to top button