हरियाणा

Haryana News : विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की भ्रष्टाचार पर चोट से अब सरपंचों में मचा हडक़ंप

सत्य ख़बर, पानीपत ।

प्रदेश के विकास एवं पंचायत भूविज्ञान खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भ्रष्टाचार पर पर नकेल कसने के लिए अपने ही हल्का इसराना से शुरूआत की है। इसको लेकर पूरे प्रदेश में खूब चर्चा हो रही है। उल्लेखनीय यह है कि कृष्ण लाल पंवार ने चार दिन पहले कड़ाके की ठंड के चलते रात्रि में थर्मल पावर स्टेशन के पास अवैध रुप से हो रहे खनन में छापामारी कर अवैध खनन के कारोबारियों को संदेश देते हुए उनके दस ट्रोल इंमपाउड़ करा दिए। उसके दो दिन के बाद पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अपने ही हल्का के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के साथ इसी कार्यालय के चार अन्य कर्मियों को सस्पैंड कर एक संदेश दिया की पंचायतों में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

वहीं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की इस कार्यवाही को लेकर कुछ ग्राम पंचायत प्रमुखों की ठंड से कंपकंपी छुटने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनको डर सता रहा है कि कहीं उनके खिलाफ जांच ना खुल जाये। बताया जा रहा है कि हल्का इसराना के कई सरपंच उनके राडार पर हैं। मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मौखिक रूप से शिक़ायत मिल रही हैं। अगर किसी ने उनको लिखित शिकायत दी उन सरपंचों पर गाज गिरना लगभग तय है।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि ब्लॉक समिति इसराना के चेयरमैन हरपाल मलिक ने उन्हें इस बारे में शिकायत दी थी कि विभाग के बीडीपीओ सहित उक्त कर्मचारियों ने विकास कार्यों में अनियमितताएं बरती हैं । उनके संज्ञान में यह मामला आने पर इसकी जांच करवाई गई और जांच में पता चला कि सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले लाखों के लोहे के बेंच, आम जन को पीने का पानी मुहैया करने के लिए लगने वाले हैंड पंप और वाटर कूलर लगाने में अनियमितता पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि यह संभवत: तीन से चार करोड़ रुपए का घोटाला हो सकता है। जिसकी जांच अभी और आगामी दिनों में की जाएगी।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button