हरियाणा

Haryana News : जींद के भाजपा नेता के नाम पर ढाबा संचालक से ठगी,जानिए कैसे

सत्य ख़बर, जींद ।
जींद में एक ढाबा संचालक को फोन करके भाजपा नेता के नाम से 27 हजार रुपए का खाना मंगवाया गया। होटल कर्मचारी जब खाना लेकर पहुंचा तो उससे कहा गया कि खाना जरूरतमंदों में बांट दो, पैसे वह दे देगा। संचालक के फोन पर फर्जी वाउचर भी भेजा गया। मामला जब भाजपा नेता के संज्ञान में आया तो वह हैरान रह गए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने होटल से कोई खाना नहीं मंगवाया। जिस नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट करके स्पेशल डिश मंगवाई गई थी, वह नंबर ही नहीं मिला। बाद में पता चला कि ठगी करने वाले ने 12,500 रुपए ठग लिए हैं।

जानकारी के अनुसार जींद के बत्तख चौक पर ढाबा चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि शनिवार को उसके पास व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि वह भाजपा के जिला महासचिव डॉ. राज सैनी के यहां से बोल रहा है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

डॉक्टरों की कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। इसमें भाग लेने वाले डॉक्टरों के लिए लंच की व्यवस्था करनी है। उसने कुछ डिश का ऑर्डर दिया। इसमें एक खास तरह की डिश भी शामिल थी।

उसने बताया कि वह स्पेशल डिश उसके पास उपलब्ध नहीं है। कॉल करने वाले ने ढाबा संचालक को एक मोबाइल नंबर दिया और उस नंबर पर कॉल करके डिश ऑर्डर करने को कहा। उसने कहा कि वह दोनों डिश का बिल एक साथ बना देगा।

कॉल करने वाले ने जो मोबाइल नंबर दिया था, उस पर एक कंपनी का नाम लिखा था। ढाबा संचालक ने डिश का ऑर्डर दिया और ऑनलाइन 12,500 रुपए का भुगतान भी कर दिया।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

ढाबा संचालक ने बताया कि उसने इसे कंपनी समझकर 12,500 रुपए का भुगतान कर दिया। ऑनलाइन 12,500 रुपए की ठगी की। ठगी करने वाले ने उन्हें राज अस्पताल के नाम से 27,000 रुपए के वाउचर का स्क्रीनशॉट भी भेजा। जब काफी देर तक ढाबा संचालक द्वारा ऑर्डर की गई डिश उन तक नहीं पहुंची तो उन्होंने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन नंबर नहीं मिला।

जब ढाबा संचालक ने खाना ऑर्डर करने वाले व्यक्ति से बात की तो दूसरी तरफ से कहा गया कि अब डॉक्टरों का सम्मेलन खत्म हो गया है, अब खाने का क्या करेंगे, जरूरतमंदों या किसी को भी बांट दें, वह तो पेमेंट कर चुके हैं। इसके बाद ढाबा संचालक ने भाजपा नेता डॉ. राज सैनी से संपर्क किया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला।

Back to top button