Haryana News: मानेसर नगर निगम को देश का नंबर वन बनाने का रहेगा प्रयास- मेयर डॉ.यादव
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि मानेसर निगम को देश का नंबर एक निगम बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए सभी पार्षदों का सहयोग जरूरी है।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि मानेसर निगम को देश का नंबर एक निगम बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए सभी पार्षदों का सहयोग जरूरी है। पार्षदों के सहयोग से ही उनके वार्ड में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर कामों को पूरा किया जाएगा। मानेसर निगम क्षेत्रवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील भी की।
उक्त वाक्य मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने गुरुवार को नगर निगम के कार्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ परिचय बैठक में कही। मेयर ने सबसे पहले पार्षदों को शुभकामनाओं सहित बधाई प्रेषित की। टीम में महिला पार्षदों की भागीदारी को लेकर भी मेयर ने प्रशंसा की। मेयर ने कहा कि अगले पांच सालों तक हम सभी मिलकर मानेसर निगम को देश का नंबर एक निगम बनाने का प्रयास करेंगें। यह काम टीम वर्क के साथ ही संभव है। इस परिचय बैठक का उद्देश्य यही है कि हम सभी आपस में एक दूसरे के साथ जान पहचान कर सकें। सभी को मिलकर निगम क्षेत्र में हो रही समस्याओं का मिलकर समाधान निकालना होगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही सदन की पहली बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस दौरान सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को लिखित में लेकर आएं, ताकि बैठक में वे समस्याएं सुनने की बजाय उसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगें। इसके अलावा सप्ताह में एक-एक दिन प्रत्येक वार्ड के पार्षदों के साथ बैठक करके उनके वार्ड में होने वाली समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान आयुक्त रेनू सोगन ने मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव सहित सभी नव-निर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि करीब पांच साल के बाद नगर निगम का परिवार पूरा हुआ है। मेयर टीम के साथ मिलकर निगम क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओं का समाधान निकालेंगें। मेयर टीम और अधिकारी एक कड़ी के तौर पर आमजन के काम करेंगें। आयुक्त ने बैठक के दौरान पार्षदों द्वारा वार्ड की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
आयुक्त ने कहा कि पार्षदों द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायतों को अधिकारी प्राथमिकता से लें। प्रत्येक वार्ड में संबंधित जेई एक सप्ताह के भीतर फील्ड रिपोर्ट मेयर व आयुक्त कार्यालय में जमा करवाए। डोर टू डोर कूड़े उठाने के बारे में बोलते हुए आयुक्त ने कहा कि कूड़ा उठाने के लिए टेंडर बनाकर स्थानीय निकाय विभाग के मुख्यालय में भेजा जा चुका है। जल्द ही मुख्यालय की ओर से उसका समाधान कर दिया जाएगा।
कई पार्षदों ने वार्ड में लंबे समय से सीवर की सफाई नहीं होने का मुद्दा आयुक्त के समक्ष रखा इस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देेशित करते हुए कहा कि सीवर की सफाई का आॅपरेशन एंड मेटेनेंस देखने वाली एजेंसी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा जाए। पीने के पानी की समस्या का जवाब देते हुए आयुक्त ने कहा कि गांव के जिन इलाकों में पीने के पानी की समस्या है वहां ट्यूबवेल लगाकर पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा। ट्यूबवेल लगने तक निगम उन इलाकों में टैंकर से पानी की पूर्ति करेगा।
बैठक में वार्ड 1 से पार्षद जगमिंदर, वार्ड 2 से रीमा चौहान, वार्ड 3 रुचि कौशिक, वार्ड 4 से रिपू शर्मा, वार्ड 5 से दिनेश यादव, वार्ड 6 से बालकिशन, वार्ड 7 से कंवर पाल, वार्ड 8 से भूपेंद्र, वार्ड 9 से ज्योति वर्मा, वार्ड से 10 राम प्रकाश, वार्ड 11 से मनोज कुमार, वार्ड 12 से प्रवीन कुमार, वार्ड 13 से रविंद्र उर्फ रिबन फौजी, वार्ड 14 से संगीता यादव, वार्ड 15 से पिंकी, वार्ड 16 से दयाराम, वार्ड 17 से सुमन कुमारी, वार्ड 18 से प्रवेश यादव, वार्ड 19 से रवि कुमार और वार्ड 20 से प्रताप सिंह सहित नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एक्सईएन तुषार यादव, चीफ अकाउंट ऑफिसर बीबी कालरा, जेडटीओ देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।