हरियाणा

Haryana News : महिला एएसआई को डिमोट कर बना दिया गया हवलदार,जानिए वजह

सत्य ख़बर, फरीदाबाद ।  

फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर ने लेडी एएसआई का डिमोशन कर हवलदार बना दिया। यह फैसला महिलाओं के खिलाफ अपराध में पुलिस के तय प्रोसीजर को फॉलो न करने के मामले में लिया गया।

पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ कानून के दायरे में काम करना चाहिए। किसी भी किस्म का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नए प्रोसीजर के संबंध में DGP ने भी निर्देश दिए थे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, साल 2023 में महिला थाना NIT में महिला के खिलाफ अपराध की शिकायत आई थी। इस मामले की कार्रवाई महिला एएसआई जगवती ने की थी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत पहुंची थी कि इसकी जांच के दौरान एएसआई जगवती ने पुलिस के बनाए प्रोसीजर को फॉलो नहीं किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला अपराध के मामले में पुलिस ने संबंधित पक्षों को बुलाने के लिए नया प्रारूप तैयार किया था। इसके बारे में सभी को, खासकर महिला थाने को सूचित किया गया था। हालांकि, इस मामले में एएसआई जगवती ने नोटिस तो भेजा, लेकिन वह पुराने प्रारूप का भेज दिया, जिसे पुलिस बदल चुकी है।

इसी वजह से इसकी शिकायत हो गई। इसके बाद जगवती के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए। जांच में इस बात की पुष्टि हो गई कि एएसआई जगवती ने तय प्रोसीजर फॉलो नहीं किया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे डिमोट करने का आदेश दे दिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पदभार संभालते ही सभी कर्मचारियों को इस बारे में आदेश दिए थे। उसमें कहा गया था कि सभी अधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति के हिसाब से काम करेंगे। उच्च अधिकारियों के जो भी निर्देश होंगे, उनका सख्ती से पालन करना होगा।

Back to top button