हरियाणा

Haryana News : धुंध ने ले ली दो जिंदगी,जानिए कहां ओर कैसे हुआ हादसा

सत्य ख़बर, उकलाना ।
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी कार में पीछे से आई गाड़ी भी टकरा गई। ये देख वहां लोगों की भीड़ इकट्‌ठी हो गई। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने लोगों को रौंद दिया और फिर पलट गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों शव बरवाला के सरकारी अस्पताल में भेजे गए हैं।

इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक पर हुआ।

मृतकों में कुरुक्षेत्र के थानेसर के अनूप गर्ग (45) और जींद के गांव जाजनवाला के सुरेश (35) शामिल हैं। अनूप गाड़ी में तो सुरेश हादसा देख वहां पर रूका था। सुरेश गांव जाजनवाला से उकलाना जा रहा था।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर नरवाना की ओर से कार आ रही थी। ये कार धुंध के चलते सूरेवाला चौक पर बीच में डिवाइडर पर जा टकराई और पलट हो गई। इसके बाद पीछे से आई एक और गाड़ी इस कार से टकरा गई। इसके बाद काफी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और बीच रोड पर आ गए।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

इसी दौरान अंबाला की ओर से आ रहे ट्रक ने सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया और फिर पलट गया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बरवाला और हिसार के अस्पताल में भेजा गया। ट्रक के ड्राइवर को लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद सड़क से ट्रक को हटाया गया। साइकिलों के सामान से लदा ये ट्रक हिसार की तरफ जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शी सुखदेव ने कहा कि कार का एक्सीडेंट होने के बाद उसमें से लोगों को निकाल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने लोगों को रौंद दिया। ट्रक स्पीड में था। उसने धुंध के बावजूद ड्राइविंग में लापरवाही बरती, जिस वजह से ये हादसा हुआ।

वहीं दूसरे प्रत्यक्षदर्शी अनिल कहा कि सुबह सबसे पहले धुंध के कारण एक गाड़ी चौक पर लगी। इसी दौरान पीछे से आई इनोवा कार उसमें टकरा गई। इसके बाद पीछे से ही आया ट्रक लोगों पर चढ़ गया। मौके पर 30 से 40 लोग मौजूद थे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

उन्होंने कहा कि सबसे पहले जो गाड़ी पलटी थी उसमें 2 और इनोवा कार में 5 लोग सवार थे। अनिल ने कहा कि यहां हादसे होते रहते हैं। हाईवे वालों की कमी है। यहां लाइट लगनी चाहिए।

वहीं मौके पर पहुंचे एएसआई विक्रम सिंह ने कहा कि सूरेवाला चौक पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। धुंध के कारण ये हादसा हुआ है।

Back to top button