Haryana News : हरियाणा में पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर की 44. 55 करोड़ की संपति जब्त, जाने क्या है पूरा मामला?
Haryana News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माहिरा होम्स समूह घोटाले के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समालखा से पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर और उसके दो पुत्रों के नाम 44.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त किया है।

Haryana News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माहिरा होम्स समूह घोटाले के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समालखा से पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर और उसके दो पुत्रों के नाम 44.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इसके अलावा बैंकों में जमा 96 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की है।
अदालत पूर्व विधायक और उनके एक बेटे विकास छोकर को भगोड़ा घोषित कर चुकी है। इनकी तलाश में ईडी जुटी हुई है। विधायक का एक पुत्र माहिरा समूह का प्रबंध निदेशक सिकंदर सिंह छोकर फिलहाल जमानत पर रिहा है। माहिरा होम्स समूह ने सेक्टर-68 में किफायती आवास योजना के तहत एक रिहायशी सोसाइटी को विकसित करने के लिए हरियाणा सरकार से लाइसेंस लिया था। इस सोसाइटी में करीब 1500 फ्लैट हैं।
यह है मामला
इन पर आरोप है कि फ्लैट खरीदारों से ली गई राशि में से करीब 500 करोड़ रुपये का खुर्द-बुर्द हुआ है। इस समूह में पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर, सिकंदर छोकर और विकास छोकर शामिल हैं। इन तीनों की बनाई कंपनी साईं आईना प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इस राशि को खुर्द-बुर्द किया गया है। धन शोधन अधिनियम के तहत ईडी की तरफ से विधायक पिता और उसके पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। अब इनकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया गया है।
पिता और पुत्रों के नामपर 13 अचल संपत्तियां
ईडी के मुताबिक इन पिता-पुत्रों के नाम पर 13 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इसमें खेतीहर जमीन तीन एकड़, 2487 वर्ग मीटर का एक व्यावसायिक प्लॉट और आठ रिहायशी फ्लैट शामिल हैं। ये संपत्तियां दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में हैं।