ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत वासियों के लिए खुशखबरी, TDI सिटी से कुंडली तक बनेगा हाई लेवल पुल

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कुंडली औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के रिहायशी क्षेत्र में रहने वालों को जान जोखिम में डालकर अब हाईवे से आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कुंडली औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के रिहायशी क्षेत्र में रहने वालों को जान जोखिम में डालकर अब हाईवे से आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके लिए टीडीआई (TDI) के पास से नांगल-अटेरना होते हुए ड्रेन नंबर-8 के ऊपर से गांव सेरसा तक 580 मीटर लंबा एक उच्च स्तरीय (हाई लेवल) पुल बनाया जाएगा। यह करीब 6 करोड़ की लागत से बनेगा।

जानकारी के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेडंर होते ही जल्द ही निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि कुंडली में नेशनल हाईवे पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। जिसकी वजह से यहां अक्सर जाम के साथ ही हादसा होने का खतरा भी बना रहता है।

अधिकारियों का कहना है कि ड्रेन नंबर-8 की वजह से औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्र बंटे हुए हैं। इससे श्रमिकों और उद्योगों में काम करने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। वहीं कुंडली गांव पर बढ़ते यातायात का दबाव भी क्षेत्रवासियों के लिए समस्या बना हुआ है। नए पुल के निर्माण से इस समस्या का समाधान हो सकेगा।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

पुल निर्माण से इन क्षेत्रों के लोगों को भी मिलेगा लाभ

-अटेरना
– नांगल
-पतला
-जाखौली
-सेवली
असावरपुर
-टीडीआई सिटी
– अन्य रिहायशी सोसायटियों के निवासियों को भी लाभ मिलेगा।

पहले टेंडर तो हुआ, लेकिन काम नहीं हो पाया था शुरू

सोनीपत के एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पंकज गौड़ का कहना है कि इस परियोजना का टेंडर पहले भी जारी किया गया था, लेकिन ठेकेदार की एजेंसी ने काम शुरू ही नहीं किया था। अब जिला प्रशासन और PWD विभाग ने फिर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। जिसके चलते जल्द ही निर्माण शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जल्द ही डीएनआईटी की स्वीकृति का प्रयास भी किया जाएगा। इससे काम जल्द करने में मदद मिल सकेगी।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button