ताजा समाचार

Haryana News : हिसार हवाई अड्डा उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार,जानिए किसका है इंतजार

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा के पहले हवाई अड्‌डे का लाईसेंस बनकर लगभग तैयार हो चुका है, और जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसे जारी कर सकता है। लाईसेंस मिलने के बाद हिसार से घरेलू उड़ान शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि 2025 की शुरुआत में ही हिसार से जहाज उड़ाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इसका कारण है कि हिसार एयरपोर्ट पर लगी 44 आपत्तियां दूर कर ली गई हैं, साथ ही अतिरिक्त फायर ट्रैवल व्हीकल का इंतजाम भी हरियाणा सरकार ने कर लिया है। एयरपोर्ट का लाइसेंस में फायर ट्रैवल व्हीकल सबसे बड़ी बाधा था।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

नियमानुसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए कम से कम 2 फायर ट्रैवल व्हीकल की जरूरत होती है, मगर हिसार एयरपोर्ट के पास एक ही फायर ट्रैवल व्हीकल था। इस व्हीकल को केरल के कोचीन एयरपोर्ट से लाया गया है। एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने के बाद उड़ान के लिए तैयारी शुरू की जाएगी।

हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए उड़ानों को शुरू करवाना चाहती है। सोमवार (26 नवंबर) को हिसार आगमन के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद कहा था कि प्रधानमंत्री ही यहां से उड़ानों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

हिसार एयरपोर्ट को 5 राज्यों से जोड़ने की योजना है। हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। इन फ्लाइट को अगस्त में शुरू करने का प्लान था। लेकिन आचार संहिता लगने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उड़ानों के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हो चुका है। हरियाणा सरकार आयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू करेगी।

Back to top button