Haryana News : मंत्रियों को बांटे गए आवास,जानिए कौन किसका पड़ोसी बना
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा की नायब सैनी सरकार के 10 मंत्रियों को नए बंगले आवंटित किए गए हैं। अनिल विज और कृष्ण बेदी को अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा भी पड़ोस में रहेंगे। इन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में 48 और 49 नंबर की कोठियां आवंटित की गई हैं।
इसके अलावा मंत्री कृष्ण पंवार को सेक्टर 3 में 32 नंबर की कोठी अलॉट की गई है। राव नरबीर सिंह को सेक्टर-5 में 52 नंबर का सरकारी आवास दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री अनिल विज 32 नंबर की कोठी लेने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें आवंटित नहीं की गई है। हालांकि इससे पहले उन्होंने अपने पहले और दूसरे कार्यकाल में सरकारी लेने से इनकार कर दिया है। विज अब तक के 7 बार के विधायक हैं, उन्होंने अभी तक के अपने कार्यकाल में एक बार भी सरकारी आवास और विधायक फ्लैट तक नहीं लिया। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, रणबीर गंगवा और गौरव गौतम को चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में कोठियां आवंटित की गई हैं। श्रुति को सेक्टर 7 के 72 नंबर की कोठी आवंटित हुई है। वहीं वहीं रणबीर गंगवा को 73 और गौरव गौतम को 75 नंबर का सरकारी आवास मिला है, जबकि आरती सिंह राव इसी सेक्टर के 82 नंबर सरकारी आवास में रहेंगी। डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा को सेक्टर 16 का 239 नंबर का सरकारी आवास आवंटित हुआ है। अनिल विज अब तक सात बार विधायक रह चुके हैं। अभी तक उन्होंने एक बार भी चंडीगढ़ में सरकारी आवास नहीं लिया है। इस बार वह चाहते थे कि कोठी नंबर 32 उन्हें आवंटित की जाए। विज के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इस बार अनिल विज परिवार के आग्रह पर सरकारी आवास लेने के इच्छुक थे, लेकिन अभी तक उन्होंने एक बार भी आवास नहीं लिया है, जिसके कारण सचिवालय प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग को सूचना नहीं दी गई। इस कारण उन्हें आवास आवंटित नहीं किया जा सका।
हरियाणा के सीएम का आवास चंडीगढ़ के सेक्टर-1 में स्थित है। इस कारण सेक्टर 2 में रहने वाले सभी मंत्री और विधायक सीएम आवास के नजदीक हैं। सेक्टर 16 स्थित सरकारी आवास में रहने वाले डॉ. कृष्ण मिड्ढा सीएम आवास से सबसे दूर होंगे।