हरियाणा

Haryana News : कलयुगी पुत्री ने प्रेमी संग मिलकर ले ली अपनी मां की जान

सत्य खबर, नूंह ।
नूंह जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में एक विवाहिता प्रेमिका ने अपने दो आशिकों के साथ मिलकर अपनी मां 45 वर्षीय रुकसाना को पहले तो पेय पदार्थ में नशीली चीज खिलाई। बाद मां के बेहोश होने पर आशिक ने प्रेमिका के साथ संबंध बनाए। इसी बीच मां के होश में आन पर मां ने विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर घर में रखे तकिये से गला दबाकर रुकसाना की हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद आशिक वहां से चले गए, लेकिन बेटी ने अपनी मौसी को मौत की खबर फोन पर दी। फोन पर बेटी ने इस प्रकार बातचीत की, ताकि मौत एक हादसा लगे। घटना की सूचना मिलने मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

मृतक रुकसाना के देवर नोमान की शिकायत पर पुलिस ने अलालपुर गांव के रहने वाले जावेद व उसकी माशूका मुस्कान तथा दो तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका के शव को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए नूंह के अस्पताल में रखवाया है। जिसका मंगलवार को मेडिकल परीक्षण होगा।

पहले से थे अवैध संबंध
अलावलपुर गांव के नोमान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका बडा भाई इजहार ट्रक ड्राइवर है। उसकी एक बेटी मुस्कान है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है। पांच पहले मुस्कान की शादी समीप के गांव मलाई में की गई थी। शिकायत में कहा कि जावेद के मुस्कान के साथ अवैध संबंध थे।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

केस दर्ज
इस बारे में कई बार आरोपी के स्वजन से शिकायत भी की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। तीन-चार अक्टूबर की रात को जावेद उसके दो -तीन साथियों ने मुस्कान के साथ मिलकर रुकसाना की हत्या कर दी। सदर थाना प्रभारी चंद्रभान का कहना था कि पुलिस ने मृतका के देवर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Back to top button