ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में जल्द बनेंगे नए फोरलेन हाइवे, इन गांवों की जमीनों के दाम छुएंगे आसमान

हरियाणा की सैनी सरकार प्रदेश वासियों के हित में लगातार काम कर रही है। हर दिन नई-नई परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। प्रदेश की अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी हो या नेशनल हाइवे के साथ जुड़ाव हर तरफ प्रदेश की तरक्की के आयाम छू रहा है।

हरियाणा की सैनी सरकार प्रदेश वासियों के हित में लगातार काम कर रही है। हर दिन नई-नई परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। प्रदेश की अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी हो या नेशनल हाइवे के साथ जुड़ाव हर तरफ प्रदेश की तरक्की के आयाम छू रहा है। प्रदेश सरकार के नेतृत्व में काफी तेजी गति से विकास कार्य किया जा रहा है।

इस परियोजना को मिली मंजूरी
इसी कड़ी में अब हरियाणा के पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 km तक फोरलेन होडल-नूंह-पटौदी पाटोदा सड़क यानी होडल- नूह- तावडू- बिलासपुर सड़क को हरी झंडी प्रदेान की गई है। इस परियोजना पर 600 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इसका उद्देश्य होडल-नूंह- पटौदी-पाटोदा मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करना और माल परिवहन की सुविधा को बढ़ाना है। ऐसा माना जा रहा है कि इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद आसपास के कई गांव के लोगों को लाभ मिल पाएगा।

इन गांवों को मिलेगा फायदा
इस परियोजना के धरातल पर उतर जाने के बाद बिलासपुर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद गांव को लाभ मिलेगा.

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button