हरियाणा

Haryana News : देने को दान लेने को ज्ञान त्यागने अभिमान : प्रवीण जैन

सत्य ख़बर, पानीपत ।
समाज सेवा संगठन की ओर से 3 जनवरी शुक्रवार को जैन स्थानक अग्रवाल मण्डी में आस पास की झुग्गी झोपड़ी व कालोनी के जरूरत मन्द बच्चों महिलाओं को गर्म सूट जैकेट शाल वितरण अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि जगदीश जैन व प्रेम सचदेवा समाज सेवी ने की ।

अतिथि ने कहा संगठन सर्दी के मौसम में जरूरत मन्द को गर्म कपड़े अभियान चलाया हुआ है जो बहुत ही काबिले तारीफ है हम सबको सहयोग करना चाहिए । संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया संगठन ने 8 दिसम्बर को गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरुआत की थी उसी कड़ी आज जैन स्थानक अग्रवाल मण्डी में आस पास के झुग्गी झोपड़ी व कालोनी के जरूरत मन्द बच्चों महिलाओं को गर्म सूट जैकेट शाल वितरण की ।

जैन ने कहा आस पास लेवर रहती है जिनका इतना जुगाड नहीं होता बच्चों की सभी ख्वाइश पूरी कर सके सर्दी बहुत ज्यादा हो रही हैं हम सबका फर्ज बनता है जरूरत मन्द का सहयोग करें और ये अभियान 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा और देने के लिए दान लेने के लिए ज्ञान त्यागने के लिए अभियान की राह पर चल रहा है संगठन ।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

जिस किसी साथी की नॉलेज में ऐसा कोई परिवार हो जिसको गर्म कपड़ों की जरूरत है 9812863034 पर संपर्क करें हमारी कोशिश रहेगी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूरत के गर्म कपड़े वितरण कर सके सर्दी बहुत ज्यादा है खुल्ले आसमान के नीचे झुग्गी झोपड़ी में बच्चे रहते है और स्लिम बस्तियों में मजदूरों के छोटे छोटे बच्चे रहते हैं जिनका इतना जुगाड नहीं होता जो सभी जरूरत पूरी कर सके हम सबका फर्ज बनता है जितना हो सके हम सहयोग करे नर सेवा ही नारायण सेवा है।

मौके पर गौतम जैन नरेश जैन आनन्द जैन अभय जैन प्रवीण जैन राजिंदर जैन सुभाष जैन कैलाश जैन नीरज जैन अनिल सिंगला दीपक गोस्वामी अंकित माटा मनोज गांधी आदि मौजूद रहे

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

Back to top button