हरियाणा

Haryana News : पुलिस प्रताडना से परेशान युवक के जाने देने के मामले में एसपी ने की यह बड़ी कार्रवाही

सत्य ख़बर, पानीपत ।        

थाना मॉडल टाउन की आठ मरला पुलिस चौकी के सामने जहर खा कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए आरोपी हैड कांस्टेबल अभिमन्यु व चौकी प्रभारी एएसआई सुनील को पद से निलंबित कर दिया और इस मामले की जांच के आदेश थाना मॉडल टाउन के एसएचओ को देते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए है।

वहीं एसपी लोकेंद्र के सख्त रूख को भाप आरोपी हैड कांस्टेबल अभिमन्यु फरार हो गया, पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर
Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर

 

यह है मामला

गुरमीत निवासी गांव बिंझौल का गांव के रहने वाले राजपाल के साथ झगड़ा हो गया था। इस मामले की शिकायत राजपाल ने आठ मरला चौकी पुलिस, पानीपत को दी थी। इसके बाद राजपाल को पांच हजार रुपए देकर गुरमीत से समझौता कर लिया था।

Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा
Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा

जबकि इस मामले में आठ मरला चौकी के जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल अभिमन्यु ने शिकायकर्ता राजपाल और समझौता कराने वाले सुरेश से मिलीभगत कर गुरमीत से केस को खत्म करने की एवज में पांच हजार रूपये की रिश्वत मांगी। गुरमीत निर्धन था और उसने तीन हजार रूपये उधार लेकर अभिमन्यु को दिए। वहीं अभिमन्यु ने गुरमीत पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का दबाव बना कर और दो हजार रूपये की मांग की।

अभिमन्यु की धमकी से गुरमीत भयग्रस्त हो गया और उसने चौकी के सामने जहर खा लिया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इधर, मामले को गंभीर होता देख आठ मरला पुलिस चौकी ने मृतक गुरमीत के दादा मामन राज की शिकायत पर आरोपी हैड कांस्टेबल अभिमन्यु व राजपाल और सुरेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 108, 115, 308(6), 351(3) और एंटी करप्शन एक्ट 13(7) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

Back to top button