हरियाणा

Haryana News : सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले बने ब्लैकमेलर पहली ही वारदात में चढ़े पुलिस के हत्थे,जानिए कैसे

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत शहर में लिव-इन कपल को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान राहुल निवासी गांव देवीपुरी, घरौंडा करनाल और मंजीत मूल रूप से पटियाला और फिलहाल गांव बराना जिला पानीपत निवासी के रूप में हुई है।

दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे रिपेयर करने और लगाने का काम करते हैं। आरोपियों ने लिव-इन कपल के फोन में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बहाने उनका जी-मेल आईडी और पासवर्ड मांग लिया था। इसके बाद वे कैमरों पर नजर रखते रहे। इसी बीच उन्हें कपल के निजी पलों का वीडियो मिल गया। जिसके आधार पर उन्होंने ब्लैकमेल कर पैसे मांगे।

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की ट्रैक्टर एजेंसी है। नवंबर से ही उन्हें कुछ अज्ञात नंबरों से कॉल और मैसेज आ रहे थे। उन्होंने युवक और उसकी लिव-इन पार्टनर के निजी पलों का वीडियो उनके व्हाट्सएप पर भेज दिया। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

उन्होंने कहा कि या तो वे उन्हें 20 लाख रुपये दें, नहीं तो वे इस वीडियो को वायरल कर देंगे। अब कपल परेशान हो चुके थे। उन्होंने पैसे देने का मन बना लिया था। लेकिन इसी बीच जब युवक ने किसी परिचित से बात साझा की तो उसने मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही। पीड़ित कपल एसपी के समक्ष पेश हुए और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने मामले की जांच सीआईए वन पुलिस टीम को सौंपी थी। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो वह सीसीटीवी फुटेज की वीडियो मिली। जिसके बाद कपल से पुष्टि की गई कि क्या ये वीडियो सही है या फेक है। कपल ने हामी भरी तो सीसीटीवी कैमरे लगाने वालों की जानकारी मांगी। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया। आरोपी ने पूछताछ में उक्त वारदात को अंजाम देने के बार में स्वीकार किया।

आरोपियों की ये पहली ही वारदात थी। वे काफी लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे का काम कर रहे है। वहीं, कपल के बारे में जानकारी यह है कि युवक-युवती विवाहित है। युवक की पत्नी विदेश में रहती है। जबकि महिला यहां अपने पति के साथ रहती है। महिला युवक के पास उसके ट्रैक्टर शोरूम में काम करती है। जिस दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और वे लिव-इन में ही रहने लगे। ये वीडियो भी शोरूम की ही है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button