हरियाणा

Haryana News : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कांट्रेक्टर से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

सत्य खबर, पानीपत ।   

पानीपत पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर आसन कलां निवासी रिफाइनरी के कांट्रेक्टर से 1 करोड़ रूपए रंगदारी मांगने की वारदात का पर्दाफास कर तीन आरोपियों को काबू किया है। वहीं आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने पत्रकारों को प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि थाना मतलौडा की थर्मल चौकी में 12 नवम्बर को आसन कला गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र रामकिशन ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह रिफाईनरी में ठेके लेकर काम करता है। 8 नवम्बर को बाद दोपहर उसके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से वॉटसअप काल आई। उसने कॉल रिसीव की तो कॉलर ने उसका नाम लेकर बात करते हुए कहा की वह उसे व उसके पूरे परिवार को जानता है।

 

कॉलर ने धमकी देते हुए कहा वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है। कॉलर ने उससे 1 करोड़ रूपय की फिरोती मांगी। रूपए न देने पर उसको व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कॉलर ने धमकी को हल्के में न आकने की धमकी दी। पहले उससे लगा कोई उसके साथ मजाक कर रहा है। अगले दिन कॉलर ने उसी नंबर से दोबारा वॉट्सअप कॉल कर धमकी दी।

पुलिस ने रंगदारी मांगने की वारदात के संबंध में शिकायत मिलते ही थाना मलतौडा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप व उनकी टीम को जल्द से जल्द आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए थे।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

 

पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करते हुए जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी उसकी डिटेल्स निकलवाई। काफी लोगों से पूछताछ की और साथ ही अपने सभी गुप्त सोर्स एक्टिव कर मिले विशेष इनपुट के आधार पर वारदात का पटाक्षेप करते हुए वीरवार देर शाम आसन खुर्द मोड़ से स्कार्पियों सवार आरोपी संदीप पुत्र बीरमपाल निवासी आसन कलां, कमल पुत्र रामफल निवासी शेरा व सौरभ निवासी मतलौडा को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

 

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उनका 2 दिन का पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेंगी।

 

आरोपी पड़ोसी संदीप ने आस्ट्रेलिया से रंगदारी के लिए कराई वॉटसअप कॉल

 

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी संदीप मामले में पीडि़त वीरेंद्र का पड़ोसी है। उसका काफी समय से मामले में पीडि़त वीरेंद्र के साथ झगड़ा चल रहा है। आरोपी संदीप ने रंजिश रखते हुए परेशान करने व शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की मंशा से साथी आरोपी कमल व सौरभ के साथ मिलकर साजिश रची। आरोपी सौरभ का दोस्त किवाना गांव निवासी सुमित स्टडी बेस पर आस्ट्रेलिया के सिडनी गया हुआ है। तीनों आरोपियों ने वॉटसअप कॉल से सुमित से बात कर उसको लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रंगदारी मांगने के लिए तैयार किया और उससे वीरेंद्र को वॉटसअप कॉल करवाकर लॉरेंस बिश्नोई गैग के नाम से रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया।

 

आरोपी संदीप का पहले भी आपराधिक रिकार्ड

 

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी संदीप का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी संदीप के खिलाफ कुरूक्षेत्र में आपराधिक वारदातों के 6 मामले दर्ज हं। इनमं मारपीट, हत्या का प्रयास व दुष्कर्म की वारदात शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ पंजाब के पटियाला में किडनेपिंग व फिरौती मांगने का एक मामला दर्ज है। आरोपी उक्त मामले में पांच साल पंजाब की पटियाला जेल में रहने के बाद करीब 8 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।

Back to top button