हरियाणा

Haryana News : सडक़ हादसे में चली गई तीन की जान,जानिए कहां और कैसे हुआ

सत्य खबर, रोहतक ।
सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 जीजा-साला और उनके दोस्त को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। ये तीनों बाइक पर खाना खाने के लिए होटल जा रहे थे। जब वे रोहतक बाइपास रोड पर पहुंचे तो यह हादसा हो गया।

हादसे के बाद तीनों को रात में ही अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों शवों का गोहाना अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हो रहा है। मृतकों में जीजा-साले के अलावा तीसरा मरने वाला युवक साले का दोस्त था।

गोहाना थाने में दी शिकायत में रवि कुमार ने बताया है कि वह गांव गढी सराय नामदार खां का रहने वाला है। उसके 3 भाई और एक बहन है। बहन मनीषा की शादी करीब 4 साल पहले गन्नौर के गांव खोजकीपुर अहीर माजरा के रहने वाले मोहित के साथ हुई थी। रवि का कहना है कि बीती रात को मोहित और उसकी बहन गांव गढ़ी सराय नामदर खां आए हुए थे। रात को करीब साढ़े 12 बजे जीजा मोहित, उसका भाई रविंद्र और पडोसी सन्नी खाना खाने के लिए मोटर साइकिल से गांव माहरा की तरफ जा रहे थे।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

रात को करीब 1 बजे रोहतक बाइपास पर रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक कट पर रोहतक की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी। इस कारण बाइक पर सवार तीनों युवक मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए।

मौके पर मौजूद रहे लोगों ने उन्हें संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आने के बाद तीनों को गोहाना के सिविल अस्पताल पाहुंचाया। वहां डॉक्टर ने तीनों लड़कों को मृत घोषित कर दियाा। रवि का कहना है कि हादसे की सूचना के बाद सभी परिजन अस्पताल पहुंचे। उसने पुलिस के सामने आरोप लगाया है कि हादसा ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। वह ट्रक को तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ आया और युवकों की बाइक को टक्कर मार दी।

गोहाना थाने के ASI जगदीश का कहना है कि ट्रक ड्राइवर का नाम धीरज कुमार है। वह बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। रवि के बयान पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ धारा 106(2), 281 BNS में केस दर्ज कर लिया है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button