राष्‍ट्रीय

Haryana News : हनी ट्रेप में महिला समेत दो आरोपी पकडे

सत्य खबर, पानीपत ।
थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने का भय दिखा जबरन वसूली करने वाले गिरोह की महिला सहित दो आरोपियों को काबू किया। वसूली गई पांच लाख रूपये की नगदी में से दोनों आरोपियों के कब्जे से 4.50लाख रूपए बरामद किए है।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने उन्हें करनाल के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी करीब दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती हुई थी। दोनों गुरूग्राम में घुमने गए। वहां पर दोनों ने आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने। सुबह वहां से पानीपत के लिए निकले।
तब महिला ने अपनी एक महिला दोस्त व अन्य लड़कों को फोन करके पानीपत टोल प्लाजा के पास बुला लिया। टोल पर पहुंचने पर महिला ने अपनी महिला दोस्त को अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाबी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाने ले गए। यहां पर महिला की दोस्त ने अपने दोस्त अजय उर्फ राजेश को फोन कर बुला लिया। इसके बाद उन सभी ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी दी। साथ ही दस लाख रूपए की मांग की। पीडित ने केस दर्ज होने के डर की वजह से अपने दो दोस्तों को फोन कर बुलाया। महिला के दलाल दोस्त ने उसके दोस्तों से 10 लाख रूपए की डिमांड रखी। बातचीत के बाद 8 लाख रूपए में सहमति हो गई। उसके एक दोस्त ने महिला के दोस्त के नंबर पर एक लाख रूपए डाल दिए। साथ ही महिला व उसकी दोस्त को 4 लाख रूपए कैश दे दिए। रूपए लेते ही दोनों महिलाएं बगैर कोई शिकायत थाना में दिए भाग गई। जिसके बाद उसे खुद के साथ हनीट्रैप होने का पता लगा। आरोपियों ने उससे पांच लाख रूपए ठग लिए। और बाकी के 3 लाख रूपए कल देने की बात हुई थी। थाना पुराना औद्योगिक में युवक की शिकायत पर बीएनएस की धारा 308(2) 308(6) 308(7) व 61 के तहत अभियोग दर्ज किया और आरोपी महिला व आरोपी अजय उर्फ राजेश निवासी पानीपत को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से वसूली गई 5 रूपए की नगदी में से 4.50 लाख रूपए बरामद किए है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button