हरियाणा

Haryana News : सडक़ हादसे में चली गई दो की जान,जानिए कहां और कैसे हुआ

सत्य ख़बर, करनाल ।
करनाल में मेरठ रोड पर कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे दीवार से जा टकराया। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए।

हादसे के करीब 2 घंटे बाद हाइड्रा की मदद से केबिन को खोला गया। इसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया। जिसमें क्लीनर की मौत हो चुकी थी। अस्पताल ले जाते समय ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान दिलशाद और आखिर के रूप में हुई है। दिलशाद गाजियाबाद और आखिर मेरठ का रहने वाला था। हादसे की वजह गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर को माना जा रहा है।

ट्रैक्टर के पीछे 2 ट्रॉलियां बंधी हुई थीं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया गया।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

परिजनों ने बताया कि दोनों कल दोपहर राजपुरा से चावल लादकर गाजियाबाद के लिए निकले थे। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रैक्टर गलत साइड से आ रहा था और उनसे बचने के लिए कैंटर ड्राइवर यश ने कैंटर को दूसरी साइड ले लिया और सड़क पर गीला कूड़ा पड़ा था।

जैसे ही टायर उसके ऊपर से गुजरा तो कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर सीधे गोदाम की दीवार से जा टकराया। दोनों युवक शादीशुदा थे। दोनों अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।

हादसे के समय मौके पर मौजूद यात्री राजबीर, सोनू और अशोक ने बताया कि कैंटर के अंदर बोरियां लदी हुई थीं। मेरठ रोड पर ट्रालियों के कारण कैंटर दीवार से टकरा गया। हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ, लेकिन हाइड्रा साढ़े बारह बजे तक भी मौके पर नहीं पहुंचा। अगर हाइड्रा मशीन मौके पर पहुंच जाती तो घायल क्लीनर को बाहर निकालकर बचाया जा सकता था। पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाइड्रा जाम में फंस गया था, जिसके कारण हाइड्रा लगाया गया।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

एसएचओ विष्णु मित्र ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस इस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ट्रैक्टर पर डबल ट्रॉली लगी होने के कारण ही यह हादसा हुआ। लोगों का कहना था कि ऐसे ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो लापरवाही बरतते हैं। डबल ट्रॉली वाले ट्रैक्टर चालक पुलिस चेक पोस्ट से आसानी से गुजर जाते हैं, जबकि अन्य वाहनों के कागजात न होने पर उन पर जुर्माना लगाया जाता है।

Back to top button