हरियाणा

Haryana News : शराब के लिए दो युवकों ने किया ऐसा घिनौना काम की अब भारी पड़ेगा परिणाम

सत्य ख़बर, सोनीपत ।
सोनीपत में शराब के ठेके पर फायरिंग की गई है। दो युवकों ने पहले गोली मार कर शटर का ताला तोड़ा और फिर अंदर आकर सेल्समैन पर पिस्तौल तान कर अंग्रेजी शराब की 12 बोतल मांगी। शराब देने से इनकार करने पर सेल्समैन पर भी गोली चलाई गई, जो कि दीवार में लगी। बदमाश इसके बाद धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

गोहाना सदर थाना में दी शिकायत में रामधन ने बताया कि वह पानीपत के गांव उरलाना कलां का रहने वाला है। वह गांव कासंडा के शराब के ठेके पर करीब 2 महीने से सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। रात को करीब 11.00 बजे ठेके के एक शटर को बाहर से ताला लगाकर दूसरे शटर को अंदर से बन्द करके ठेके में ही सो रहा था। करीब 12.30 बजे के करीब ठेके के शटर को किसी व्यक्ति ने बाहर से थपथपाया। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

रामधन ने बताया कि इसी दौरान गोली मार कर शटर का ताला तोड़ कर दो युवक अंदर आ गए। उनमें से एक के हाथ में पिस्तौल था। उसने पिस्तौल उसकी तरफ तान कर कहा कि अंग्रेजी शराब की 6-6 बोतल दे दो। उसने शराब की बोतल देने से मना कर दिया तो युवक ने उसकी तरफ पिस्तौल करके गोली चला दी। गोली चलाते ही वह साइड में हट गया। गोली ठेके की दीवार में जा लगी। इसके बाद दोनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

ठेका के सेल्समैन ने बताया कि दोनों में से वह किसी को नहीं पहचानता, लेकिन सामने आने पर उनको पहचान सकता है। उनके जाने के बाद उसने वारदात की सूचना ठेकेदार और पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

गोहाना सदर थाना के PSI जितेंद्र के अनुसार, रामधन में थाना में आकर गोली चलाने की शिकायत दी। इसके बाद वह पुलिस व FSL टीम के साथ मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण करने पर फायर हुए 2 गोली सिक्का व एक टूटा हुआ ताला मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन में लगी है । गोली चलाने वालों का सुराग लगाया जा रहा है।

Back to top button